Pro Kabaddi 2019 Score, Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan Score: प्रो कबड्डी लीग में आज यानी कि 15 अगस्त के दिन एक बेहद रोमांचक मुकाबला पुनेरी पल्टन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। इसमें जयपुर की टीम ने 33-25 के अंतर से ये मुकाबला जीत लिया है। ये मुकाबला अहमदाबाद के एका एरिना इंडोर स्टेडियम में हुआ। दोनों टीमों ने दमदार अंदाज में इस मुकाबले की शुरुआत की लेकिन पहले हाफ में जयपुर का जलवा देखने को मिला। उसने 17-11 की बढ़त पहले हाफ में बना ली थी।
इसके बाद दूसरे हाफ में भी जयपुर ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। दीपक हूडा ने कमाल की रेड आज की। उनके सामने पुनेरी का डिफेंस काफी कमजोर दिखा। हालांकि पुनेरी ने अंतिम समय में वापसी की कोशिश भले ही की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुनेरी को एक और हार का सामना करना पड़ा है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1726″]
इस मुकाबले में जयपुर की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 33-25 के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है। दीपक हूडा ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
दूसरे हाफ में भी जयपुर ने अपना जलवा जारी रखा है और अब बढ़त को 29-17 का कर लिया है। ऐसे में अब पुनेरी की टीम को चमत्कार करना होगा।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इसमें जयपुर का जलवा देखने को मिला है और उसने 17-10 की बढ़त बना रखी है। पुनेरी को वापसी की तलाश होगी।
पहले हाफ के 10 मिनट का खेल हो गया है और जयपुर की टीम ने 7-5 की बढ़त बना रखी है। हालांकि पुनेरी की टीम भी दमदारी के साथ अपना खेल दिखा रही है।
शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी पर खेल रही थी लेकिन इसके बाद अब जयपुर ने 5-3 की बढ़त बना ली है। पुनेरी को वापसी का प्रयास करना होगा।
इस मुकाबले में संदीप कुमार धूल अपना 50वां प्रो कबड्डी का मैच खेल रहे हैं। ये इस खिलाड़ी के लिए आज खास दिन होने वाला है जिसे वो यादगार बनाना चाहेंगे।