प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स बनाम बंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 के अंतर से मात दी है। हरियाणा इस मुकाबले में चार बार ऑलाउट हुई है। हालांकि पहले हरियाणा इस मुकाबले में आगे चल रही थी।

वहीं जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो बेंगलुरू के पवन सेहरावत एक अलग ही लय में दिखे और उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कमाल की रेडिंग दिखाई। उनके जलवे का कोई तोड़ हरियाणा के पास देखने को नहीं मिला। इस मुकाबले में पवन सेहरावत ने 39 रेड प्वाइंट हासिल किए जो अबतक किसी खिलाड़ी ने नहीं किया है। इस जीत के साथ बेंगलुरू ने अब क्वालीफाय कर लिया है।

 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1802″]