प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 के 41वें मुकाबले में आज यानी कि 14 अगस्त को अहमदाबाद में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात की टीम उतरी। इस मैच में बंगाल ने पहली बार गुजरात के खिलाफ अपनी जीत दर्ज की। इससे पहले कबड्डी के मुकाबले में गुजरात को बंगाल ने नहीं हराया था। बंगाल ने गुजरात को 26-28 से मात दी। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम था गुजरात की टीम इस मैच में जीत के साथ अपनी हार के क्रम को तोड़ने की कोशिश में थी लेकिन गुजरात को यहां भी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम ने इस सीजन का आगाज जीत की हैट्रिक के साथ किया था लेकिन उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, दूसरी ओर अगर बंगाल की टीम की बात करें तो अपने पिछले मैच में तेलुगू टाइंट्स के साथ टाई खेला था और अब उसने गुजरात को हरा दिया है। इन दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें गुजरात ने तीन मैच में जीत हासिल की है जबकि बंगाल की टीम को आज पहली बार जीत मिली।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1725″]


ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम था गुजरात की टीम इस मैच में जीत के साथ अपनी हार के क्रम को तोड़ने की कोशिश में थी लेकिन गुजरात को यहां भी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात की टीम ने इस सीजन का आगाज जीत की हैट्रिक के साथ किया था लेकिन उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बंगाल ने 26-28 से यह मैच अपने नाम किया।
गुजरात ने भले ही शुरुआत में बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद बंगाल की टीम अपना दबदबा बनाए नजर आ रही है। बंगाल का स्कोर 18 हो गया है जबकि गुजरात के 14 अंक ही है।
गुजरात और बंगाल के बीच भिड़ंत शुरू हो गई है। गुजरात ने 10 अंक हासिल कर लिए हैं जबकि बंगाल की टीम ने आठ अंक हासिल किए हैं।