Bengaluru Bulls vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 6 सितंबर को बेंगलुरू बुल्स बनाम तेलुगू टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में आखिरी रेड में पवन सेहरावत ने दो प्वाइंट लेकर 40-38 के अंतर से तेलुगू को शिकस्त दी है। इस मुकाबले के पहले हाफ में भी 14-12 के अंतर से बेंगलुरू ने बढ़त बनाई थी।

दूसरे हाफ की जब शुरुआत हुई तो दोनों टीमों ने अपना दम दिखाया और शानदार खेल दिखाया। आखिरी रेड तक दोनों ही टीमों का स्कोर 38-38 की बराबरी पर था। हालांकि बेंगलुरू की टीम ने आखिरी रेड में बाजी मार ली और मुकाबला जीत लिया। ये बेंगलुरू की तीसरी लगातार जीत है।

 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1761″]