Pro Kabaddi League 2018, PKL Season 6: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 13 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहला मैच तेलुगू टाइटंस-यूपी योद्धा, जबकि अगला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। बता दें कि नए कप्तान बनाए गए मोनू गोयत और कुलदीप सिंह के सात-सात अंकों के सहारे हरियाणा स्टीलर्स ने शुक्रवार को गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 32-25 से हराकर छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। हरियाणा की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में पुनेरी पल्टन के हाथों 22-34 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Telugu Titans vs UP Yoddha