बेंगलुरु ने पवन कुमार सेहरावत की बदौलत पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया और कमाल का प्रदर्शन किया। बेंगलुरु बुल्स ने इस फाइनल मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 38-33 से हराया। पहले हाफ में गुजरात से 7 प्वॉइंट् से पिछड़ने वाली बुल्स ने दूसरे हाफ में धमाकेदार वापसी की। पवन कुमार सेहरावत ने इस मैच में 22 प्वॉइंट हासिल किया।
बेंगलुरु बुल्स ने इस मैच के दौरान पहले हाफ में धीमी शुरुआत की लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। बेंगलुरू के लिए पवन ने इस सीजन में अपने 250 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए। पवन का इस सीजन में यह 13वां सुपर-10 है। बेंगलुरू को रेड से 26, टैकल से सात, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक मिले।

Highlights
मैच के अंतिम क्षणों में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच प्वॉइंट के लिए काफी नोक-झोंक देखने को मिली। आखिरकार बेंगलुरु ने इस मैच को प्वॉइंट से अपने नाम किया।
पवन कुमार सेहरावत ने इस मैच के दौरान अपने 19 प्वॉइंट हासिल कर लिए है। सीजन पांच के फाइनल मुकाबले में प्रदीप नरवाल ने पटना के लिए फाइनल में 19 प्वॉइंट लिए थे।
मैच के आखिरी मिनटों में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के बीच रेस लगी हुई है। हर एक रेड के बाद फाइनल की तस्वीर बदल रही है।
पवन सेहरावत ने मैच में बुल्स की वापसी करा दी है। बुल्स की टीम ने अब गुजरात पर बढ़त बना ली है। यहां से बुल्स अब कोई गलती नहीं करना चाहेगी।
पवन कुमार सेहरावत ने बुल्स को प्वॉइंट दिलाया। बुल्स की उम्मीदें पूरी तरह से पवन पर टिकी है।
बुल्स के कप्तान रोहित कुमार एक बार फिर आउट। रोहित कुमार आज एक भी प्वॉइंट लेने में कामयाब नहीं हो सकें हैं।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पवन कुमार सेहरावत को बुल्स के डिफेंस ने आउट कर वापस भेजा।
पहले हाफ के खेल खत्म होने के बाद बुल्स ऑल आउट हो गई। गुजरात ने अपनी बढ़त डबल कर ली है, ऋतुराज शिवाजी कोरावी ने गुजरात को अहम प्वॉइंट दिलाया।
सचिन तंवर पिछले पांच मैचों में सिर्फ 12 प्वॉइंट हासिल कर पाए थे, लेकिन आज वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। गुजरात के लिए सचिन का फॉर्म में आना सोने पर सुहागा जैसा है।
सुनील और परवेश की जोड़ी लगातार टीम को प्वॉइंट्स दिलाने का काम कर रहे हैं। गुजरात को अगर फाइनल जीतना है तो इस जोड़ी को पूरे मैच में इस तरह का प्रदर्शन करना होगा।
सुनील परवेश की जोड़ी ने अपना पहला प्वॉइंट हासिल किया। गुजरात के लिए इस जोड़ी का चलना बेहद जरूरी है।
रोहित और सुनील के बीच मैच के दूसरे ही मिनट तकरार देखने को मिली। डू और डाई रेड में रिव्यू लिया गया और रोहित को बाहर जाना पड़ा।
बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीतकर गुजरात को रेड करने के लिए कहा है। दोनों ही टीम के खिलाड़ी शुरू से ही मैच में दबाब बनाने की कोशिश करेंगे।
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी फाइनल मैच देखने के लिए नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI) पहुंच चुके हैं। अनिल कपूर को वहां देख फैंस भी उत्साहित नजर आए।
रोहित कुमार, काशिलिंग अडके, पवन कुमार सेहरावत, हरीश नायक, सुमित सिंह, रोहित, आनंद वी, महेंदर सिंह, राजू लाल चौधरी, जवाहर विवेक, संदीप, महेंद्र ढाका, नितेश बीआर, अमित शेओरण, आशीष कुमार सांगवान, महेश मारुती मगदूम, जसमेर गुलिया, डोंग जू होंग, ग्युंग ताई किम।
बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के पहले दो संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले तीन सीजन में टीम ने काफी निराश किया है। ऐसे में बुल्स के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।
सचिन तंवर, महेंद्र गणेश राजपूत, के प्रपंजन, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, शुभम अशोक पालकर, ललित चौधरी, विक्रम खंडोला, अनिल, यशवंत बिश्नोई, धर्मेंदर, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, ऋतुराज शिवाजी कोरावी, सचिन विट्टाला, अमित शर्मा, सी कलाई अरासन, अमित, हादी ओस्त्रोक, रोहित गुलिया।
बेंगलुरु के कोच रणधीर सिंह ने कहा, 'जब हमने सीजन की शुरुआत की थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि हम फाइनल तक पहुंचेंगे। लेकिन आज मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और अब जब हम यहां तक पहुंच गए हैं तो फाइनल भी जीतकर ही लौटेंगे। खिताब अपने नाम करने के लिए टीम स्पोर्टिंग स्टाफ ने पिछले कुछ दिनों से कड़ी मेहनत की है।'
बेंगलुरु के रेडर पवन कुमार सहरावत इस समय टोटल पॉइंट्स और रेड पॉइंट्स के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। पवन के नाम इस समय 260 टोटल पॉइंट्स और 249 रेड पॉइंट्स हैं।