बेंगलुरु ने पवन कुमार सेहरावत की बदौलत पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया और कमाल का प्रदर्शन किया। बेंगलुरु बुल्स ने इस फाइनल मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 38-33 से हराया। पहले हाफ में गुजरात से 7 प्वॉइंट् से पिछड़ने वाली बुल्स ने दूसरे हाफ में धमाकेदार वापसी की। पवन कुमार सेहरावत ने इस मैच में 22 प्वॉइंट हासिल किया।

बेंगलुरु बुल्स ने इस मैच के दौरान पहले हाफ में धीमी शुरुआत की लेकिन दूसरे हाफ में टीम ने शानदार वापसी करते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। बेंगलुरू के लिए पवन ने इस सीजन में अपने 250 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए। पवन का इस सीजन में यह 13वां सुपर-10 है। बेंगलुरू को रेड से 26, टैकल से सात, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक मिले।

 

Pro Kabaddi 2018 Final Highlights, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants Highlights: यहां जानें मैच का लाइव अपडेट्स

Live Blog

Highlights

    21:12 (IST)05 Jan 2019
    फाइनल में दूसरी बार हारी गुजरात

    मैच के अंतिम क्षणों में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच प्वॉइंट के लिए काफी नोक-झोंक देखने को मिली। आखिरकार बेंगलुरु ने इस मैच को प्वॉइंट से अपने नाम किया।

    21:05 (IST)05 Jan 2019
    पवन ने पूरे किए 19 प्वॉइंट्स

    पवन कुमार सेहरावत ने इस मैच के दौरान अपने 19 प्वॉइंट हासिल कर लिए है। सीजन पांच के फाइनल मुकाबले में प्रदीप नरवाल ने पटना के लिए फाइनल में 19 प्वॉइंट लिए थे। 

    20:59 (IST)05 Jan 2019
    रोमांचक मोड़ पर मैच

    मैच के आखिरी मिनटों में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के बीच रेस लगी हुई है। हर एक रेड के बाद फाइनल की तस्वीर बदल रही है।

    20:54 (IST)05 Jan 2019
    पवन सेहरावत ने कराई बुल्स की वापसी

    पवन सेहरावत ने मैच में बुल्स की वापसी करा दी है। बुल्स की टीम ने अब गुजरात पर बढ़त बना ली है। यहां से बुल्स अब कोई गलती नहीं करना चाहेगी।

    20:47 (IST)05 Jan 2019
    बुल्स को पवन से उम्मीदें

    पवन कुमार सेहरावत ने बुल्स को प्वॉइंट दिलाया। बुल्स की उम्मीदें पूरी तरह से पवन पर टिकी है।

    20:43 (IST)05 Jan 2019
    एक बार फिर आउट हुए रोहित

    बुल्स के कप्तान रोहित कुमार एक बार फिर आउट। रोहित कुमार आज एक भी प्वॉइंट लेने में कामयाब नहीं हो सकें हैं।

    20:38 (IST)05 Jan 2019
    पवन कुमार सेहरावत आउट

    दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पवन कुमार सेहरावत को बुल्स के डिफेंस ने आउट कर वापस भेजा।

    20:30 (IST)05 Jan 2019
    पहले हाफ का खेल खत्म. बेंगलुरु ऑल आउट

    पहले हाफ के खेल खत्म होने के बाद बुल्स ऑल आउट हो गई। गुजरात ने अपनी बढ़त डबल कर ली है, ऋतुराज शिवाजी कोरावी ने गुजरात को अहम प्वॉइंट दिलाया। 

    20:26 (IST)05 Jan 2019
    फॉर्म में लौटे सचिन तंवर

    सचिन तंवर पिछले पांच मैचों में सिर्फ 12 प्वॉइंट हासिल कर पाए थे, लेकिन आज वह अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। गुजरात के लिए सचिन का फॉर्म में आना सोने पर सुहागा जैसा है।

    20:21 (IST)05 Jan 2019
    गुजरात ने बटोरा प्वॉइंट

    सुनील और परवेश की जोड़ी लगातार टीम को प्वॉइंट्स दिलाने का काम कर रहे हैं। गुजरात को अगर फाइनल जीतना है तो इस जोड़ी को पूरे मैच में इस तरह का प्रदर्शन करना होगा।

    20:14 (IST)05 Jan 2019
    सुनील परवेश की जोड़ी ने दिखाया कमाल

    सुनील परवेश की जोड़ी ने अपना पहला प्वॉइंट हासिल किया। गुजरात के लिए इस जोड़ी का चलना बेहद जरूरी है।

    20:09 (IST)05 Jan 2019
    बेंगलुरु के कप्तान रोहित आउट

    रोहित और सुनील के बीच मैच के दूसरे ही मिनट तकरार देखने को मिली। डू और डाई रेड में रिव्यू लिया गया और रोहित को बाहर जाना पड़ा। 

    20:04 (IST)05 Jan 2019
    बेंगलुरु बुल्स ने जीता टॉस

    बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीतकर गुजरात को रेड करने के लिए कहा है। दोनों ही टीम के खिलाड़ी शुरू से ही मैच में दबाब बनाने की कोशिश करेंगे। 

    19:51 (IST)05 Jan 2019
    अनिल कपूर पहुंचे कबड्डी देखने

    बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी फाइनल मैच देखने के लिए नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI)  पहुंच चुके हैं।  अनिल कपूर को वहां देख फैंस भी उत्साहित नजर आए। 

    19:50 (IST)05 Jan 2019
    बेंगलुरु की टीम

    रोहित कुमार, काशिलिंग अडके, पवन कुमार सेहरावत, हरीश नायक, सुमित सिंह, रोहित, आनंद वी, महेंदर सिंह, राजू लाल चौधरी, जवाहर विवेक, संदीप, महेंद्र ढाका, नितेश बीआर, अमित शेओरण, आशीष कुमार सांगवान, महेश मारुती मगदूम, जसमेर गुलिया, डोंग जू होंग, ग्युंग ताई किम।

    19:41 (IST)05 Jan 2019
    बुल्स के पास सुनहरा मौका

    बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के पहले दो संस्करण में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले तीन सीजन में टीम ने काफी निराश किया है। ऐसे में बुल्स के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। 

    19:31 (IST)05 Jan 2019
    गुजरात की टीम

    सचिन तंवर, महेंद्र गणेश राजपूत, के प्रपंजन, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, शुभम अशोक पालकर, ललित चौधरी, विक्रम खंडोला, अनिल, यशवंत बिश्नोई, धर्मेंदर, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, ऋतुराज शिवाजी कोरावी, सचिन विट्टाला, अमित शर्मा, सी कलाई अरासन, अमित, हादी ओस्त्रोक, रोहित गुलिया।

    19:16 (IST)05 Jan 2019
    मैच से पहले बोले बेंगुलुरु के कोच

    बेंगलुरु के कोच रणधीर सिंह ने कहा, 'जब हमने सीजन की शुरुआत की थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि हम फाइनल तक पहुंचेंगे। लेकिन आज मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और अब जब हम यहां तक पहुंच गए हैं तो फाइनल भी जीतकर ही लौटेंगे। खिताब अपने नाम करने के लिए टीम स्पोर्टिंग स्टाफ ने पिछले कुछ दिनों से कड़ी मेहनत की है।'

    19:07 (IST)05 Jan 2019
    पवन को दिखाना होगा दम

    बेंगलुरु के रेडर पवन कुमार सहरावत इस समय टोटल पॉइंट्स और रेड पॉइंट्स के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। पवन के नाम इस समय 260 टोटल पॉइंट्स और 249 रेड पॉइंट्स हैं।