Paul Pogba transfer: फ़्रांस के स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का हिस्सा हैं। लेकिन अब पोग्बा यूनाइटेड को छोड़ स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड में जाने का मन बना रहे हैं। अंग्रेजी वेबसाइट द सन के मुताबिक, रियाल मैड्रिड पोग्बा को 150 मिलियन यूरो यानी भारतीय रुपये के अनुसार 1151 करोड़ रुपए में खरीद सकता है। अगर ये ट्रांसफर होता है तो ये अबतक का प्रीमियर लीग का सबसे महंगा ट्रांसफर होगा। इस से पहले स्पेन के एक और क्लब बार्सिलोना ने लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी फिलिप कुटिन्हो को 145 मिलियन यूरो यानी 773 करोड़ में खरीदा था।

रियाल मैड्रिड फूटबाल क्लब हमेशा से महंगे ट्रांसफर करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस सीजन में ईडन हेजार्ड, लुका जोविच, इडेर मिलिताओ, फेरलैंड मेंडी और रोड्रिगो को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं खबर आ रही थी कि वेल्स के स्टार खिलाड़ी गैरेथ बेल को क्लब बेचना चाहता है। लेकिन अब क्लब ने ये साफ कर दिया है कि बेल रियाल मैड्रिड में ही रहेंगे। बेल को रियाल मैड्रिड ने टॉटेनहैम से साल 2013 में 773 करोड़ रूपाय में खरीदा था। ये प्रीमियर लीग के इतिहास का दूसरा सबसे महंगे ट्रांसफर है।

बता दें पोग्बा ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने देश फ़्रांस को फीफा वर्ल्डकप भी जितया था। उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ फाइनल मुक़ाबले में एक गोल भी दागा था। मैनचेस्टर ने साल 2016 में पोग्बा को युवेंटस से 89 मिलियन यूरो यानी भारतीय रुपये के अनुसार 805 करोड़ रुपए में खरीदा था। प्रीमियर लीग के इतिहास के पांच सबसे महंगे ट्रांसफर में तीन बार रियाल मैड्रिड का नाम आता है। मैड्रिड ने बेल के अलावा ईडेन हेजार्ड (2019) को 767 करोड़ और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (2009) को 721 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।