विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के छठे राउंड के मुकाबले में मंगलवार (6 जनवरी 2026) को कर्नाटक ने राजस्थान को 150 रनों से मात दी। इस मैच में एक वक्त राजस्थान की टीम का स्कोर 163 रन पर पांच विकेट थे, लेकिन फिर प्रसिद्ध कृष्णा के कहर के आगे पूरी राजस्थान की टीम 174 पर ढेर हो गई। वहीं इशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड की टीम ने मध्य प्रदेश को 2 विकेट से हराया।

पहले कर्नाटक और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो इस मैच में कर्नाटक ने पहले खेलते हुए कर्नाटक ने 324 रन बनाए। कप्तान मयंक अग्रवाल 100 और इन फॉर्म देवदत्त पडिक्कल के 91 रन की बदौलत टीम का स्कोर 320 के पार पहुंचा। जवाब में राजस्थान की शुरुआत ही अच्छी नहीं थी। करण लांबा ने 55 रन की पारी खेलते हुए स्कोर 163 रन तक पहुंचाया और पांच विकेट गिरे थे।

IND U19 vs SA U19: वैभव-आरोन ओपनर, युवराज की एंट्री? तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

इसके बाद कर्नाटक के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर के अंदर ही राजस्थान की टीम के चार विकेट झटके और पूरी टीम 174 रन पर सिमट गई। आखिरी पांच विकेट टीम ने 11 रन में ही गंवा दिए। एक समय राजस्थान का स्कोर 34.2 ओवर में 163 रन पर पांच विकेट था। उसके बाद 38 ओवर यानी 22 गेंद में ही टीम ढेर हो गई। कृष्णा ने 8 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए।

इशान किशन का नहीं चला बल्ला

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में जिस तरह इशान किशन ने शुरुआत की थी। वैसा अंदाज वह पिछले दो मैचों में दिखा नहीं पाए हैं। उन्होंने इस मैच में भी बल्ले से निराश किया, लेकिन झारखंड ने फिर भी दो विकेट से मध्य प्रदेश को मात दी। इस जीत में झारखंड के लिए जीत के हीरो रहे ओपनर शिखर मोहन जिन्होंने 108 गेंद पर 103 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

कप्तान इशान किशन 7 गेंद पर 9 रन ही बना पाए। पिछले मैच में भी किशन ने सिर्फ 21 रन केरल के खिलाफ बनाए थे। पहले मैच में 39 गेंद पर 125 रन की पारी उन्होंने खेली थी। झारखंड की टीम वह मैच 412 रन बनाकर भी कर्नाटक के खिलाफ हार गई थी। तीन मैच किशन ने नहीं खेले थे। उसके बाद पिछले मैच में उनकी बतौर कप्तान वापसी हुई।

प्रियांश आर्या की तूफानी पारी, 22वें ओवर में दिलाई दिल्ली को जीत; क्वार्टरफाइनल के लिए जंग रोचक

किशन की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने वाले कुमार कुशाग्र ने भी निराश किया और 10 रन बनाए। अनुकूल रॉय 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिखर के अलावा उत्कर्ष सिंह ने 56 और विराट सिंह ने 45 रन की पारी खेली। झारखंड की ग्रुप ए में छह मैचों में से यह चौथी जीत है। टीम ने इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरा स्थान कब्जा लिया है। झारखंड क्वार्टरफाइनल की रेस में बनी हुई है।