4 साल के अंतराल के बाद देवधर ट्रॉफी का आगाज सोमवार से हो गया। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें से एक मैच साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच हुआ। इस मुकाबले में साउथ जोन की 185 रन से जीत हुई। मैच में नॉर्थ जोन के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन उनका एक कैच पूरे मैच की लाइमलाइट ले गया। दरअसल, प्रभसिमरन विकेटकीपिंग के दौरान एक बेहतरीन कैच पकड़ा।

प्रभसिमरन ने पकड़ा रिकी भुई का कैच

बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर प्रभसिमरन के इस वीडियो को जारी किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभसिमरन ने अपनी दायीं ओर एक लंबा डाइव लगाकर उस कैच को पकड़ा था। 39वें ओवर में मयंक यादव गेंदबाजी करने आए थे। उनके ओवर की दूसरी गेंद पर रिकी भुई ने फर्स्ट स्लिप की तरफ से गेंद को निकालना चाहा, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स का किनारा लेकर प्रभसिमरन की तरफ गई, लेकिन गेंद प्रभसिमरन से दूर थी। प्रभसिमरन पहले बाएं ओर जा चुके थे, लेकिन गेंद की दिशा बदलते ही उन्होंने एक हवाई छलांग लगाई और यह शानदार कैच पकड़ लिया।

सोर्स: बीसीसीआई टीवी

साउथ जोन ने 185 रन से जीता मैच

बात करें मैच की तो साउथ जोन ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 303 रन बनाए थे। साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 64 रन बनाए जबकि रोहन कुनुमुल ने 70 रन की पारी खेली। वहीं नारायण जगदीशन ने 72 रन का योगदान दिया। इस मैच में बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद नॉर्थ जोन को 246 रन का लक्ष्य दिया गया, लेकिन नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम 60 रन ऑल आउट हो गई। नॉर्थ जोन के सिर्फ दो खिलाड़ी ही डबल डिजीट का स्कोर पार कर पाए।