मैच के अंतिम क्षणों में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच प्वॉइंट के लिए काफी नोक-झोंक देखने को मिली। पहले हाफ में सात अंकों से पिछड़ने के बावजूद पवन सहरावत के 22 अंकों के दम पर बेंगलुरू बुल्स ने फाइनल में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 38-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। बेंगलुरू की टीम दूसरी बार फाइनल खेल रही थी और जहां वह इस बार खिताब अपने नाम करने में सफल रहीं। वहीं, गुजरात की टीम लागातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एनएसआईसी) में खेले गए खिताबी मुकाबले के पहले हाफ में बेंगलुरू बुल्स ने अंक लेने की शुरुआत की लेकिन दोनों टीमें पहले पांच मिनट तक 3-3 से और अगले पांच मिनट तक 6-6 से बराबरी पर थीं।

आखिरी के 10 मिनट में गुजरात के डिफेंस ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। टीम मुकाबला समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक दो अंकों की अहम बढ़त हासिल कर चुकी थी और उसका स्कोर 10-7 था। इसके बाद काशीलिंग अडके ने दो अंक लेकर स्कोर 9-11 कर दिया लेकिन के प्रपंजन ने 18वें मिनट में बेंगलुरू को आलआउट कर गुजरात को चार अंक दिला दिया और गुजरात ने 16-9 से पहला हाफ में अपने पक्ष में कर लिया।

Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants Score: यहां जानें मैच के अपडेट्स

प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगा।

Live Blog

Highlights

    21:12 (IST)05 Jan 2019
    बुल्स ने जीता फाइनल मैच

    बेंगलुरु ने पवन कुमार सेहरावत की बदौलत पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब अपने नाम किया। बेंगलुरु बुल्स ने इस फाइनल मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स को 38-33 से हराया। पहले हाफ में गुजरात से 7 प्वॉइंट् से पिछड़ने वाली बुल्स ने दूसरे हाफ धमाकेदार वापसी की।

    20:56 (IST)05 Jan 2019
    गुजरात मैच में पिछड़ी

    पवन सेहरावत ने मैच में बुल्स की वापसी करा दी है। बुल्स की टीम ने अब गुजरात पर बढ़त बना ली है। गुजरात की टीम को यहां से अब संभलकर खेलना होगा।

    20:50 (IST)05 Jan 2019
    बुल्स की दमदार वापसी

    पवन कुमार सेहरावत ने बुल्स को मैच में वापस लाने का काम कर दिया है। अब दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स का ज्यादा अंतर नहीं है।

    20:44 (IST)05 Jan 2019
    वापसी की कोशिश में बुल्स

    रोहित कुमार, काशिलिंग अडके, पवन कुमार सेहरावत, हरीश नायक और सुमित सिंह को बुल्स को यहां से वापसी करानी होगी।

    20:39 (IST)05 Jan 2019
    मैच में पिछड़ी बेंगलुरु

    बेंगलुरु की टीम मैच में पिछड़ती नजर आ रही है। रेडर पवन कुमार सेहरावत के आउट होने के बाद टीम का वापसी करना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है।

    20:27 (IST)05 Jan 2019
    गुजरात ने बनाई बढ़त

    धीमी शुरुआत के बाद गुजरात ने अब अपनी खेल में तेजी लाने का काम किया है। गुजरात की ओर से सचिन ने टीम को लगातार दो प्वॉइंट्स दिलाने का काम किया।

    20:22 (IST)05 Jan 2019
    सचिन से उम्मीदें

    सचिन के लिए आज निरंतरता बड़ी चुनौती है। सचिन इस सीजन बेहतर फॉर्म में नजर आए हैं।

    20:18 (IST)05 Jan 2019
    सुनील और परवेश की जोड़ी ने दिलाया प्वॉइंट

    मैच के 9 मिनट बाद सचिन विट्टाला अपना पगला प्वॉइंट हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं सुनील और परवेश की जोड़ी ने टीम को दूसरा प्वॉइंट दिलाया।

    20:12 (IST)05 Jan 2019
    सुनील कुमार आउट

    दोनों ही टीम शुरु से ही दबाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच बेंगलुरु के पवन ने सुनील कुमार को आउट कर बाहर का रास्ता दिखाया। 

    20:06 (IST)05 Jan 2019
    बुल्स को मिला प्वॉइंट

    गुजरात ने आज सिर्फ दो ही रेडर को मैट पर उतारा है। इनमें से एक रेडर पहले ही आउट हो चुके हैं। 

    19:49 (IST)05 Jan 2019
    मैच देखने पहुंचे अनिल कपूर

    बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी फाइनल मैच देखने के लिए नैशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (NSCI)  पहुंच चुके हैं। 

    19:46 (IST)05 Jan 2019
    सुनील और परवेश से होगी उम्मीदें

    गुजरात के लिए सुनील और परवेश अब तक शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। इन दोनों की जोड़ी से आज भी टीम को कुछ इसी तरह प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

    19:38 (IST)05 Jan 2019
    थोड़ी देर में होगा मैच शुरू

    मैच से पहले दोनों ही टीम के खिलाड़ी नर्वस दिखाई पड़ रहे हैं। गुजरात के कोच मनप्रीत सिंह और बेंगलुरु के कप्तान रोहित कुमार मैच से पहले अपनी अपनी टीम की तारीफ की।

    19:26 (IST)05 Jan 2019
    कोच ने बढ़ाया खिलाड़ी का हौसला

    गुजरात टीम के कोच पूर्व कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह हैं, जिनकी मजबूत रणनीति के कारण उनकी टीम इतना दबदबा बना पाई।

    19:07 (IST)05 Jan 2019
    इस खिलाड़ी से होगी उम्मीदें

    बेंगलुरु के रेडर पवन कुमार सहरावत इस समय टोटल पॉइंट्स और रेड पॉइंट्स के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। पवन के नाम इस समय 260 टोटल पॉइंट्स और 249 रेड पॉइंट्स हैं।

    18:54 (IST)05 Jan 2019
    बेंगलुरु के पास सुनहरा मौका

    बेंगलुरु के पास इस सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार चैंपियन बनने के टीम के सपने को पूरा कर सकते हैं।

    18:46 (IST)05 Jan 2019
    रोहित पर टीम को भरोसा

    इस सीजन टीम ने सिर्फ कप्तान रोहित कुमार को ही रिटेन किया। रोहित कुमार की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने का काम किया।

    18:33 (IST)05 Jan 2019
    बेंगलुरु बुल्स के पास बड़ा मौका

    पीकेएल इतिहास में इससे पहले बेंगलुरु बुल्स ने सबसे अच्छा प्रदर्शन दूसरे सीजन में किया था, जहां टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में उन्हें यू मुंबा ने शिकस्त दी थी।