Pro Kabaddi 2018 Score Updates: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शनिवार (13 अक्टूबर) को पहला मैच तेलुगू टाइटंस-यूपी योद्धा के बीच खेला गया, जिसमें तेलुगू टाइटन्स ने यूपी योद्धा को 34-29 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टाइटन्स के लिए राहुल चौधरी और नीलेश सौलंके ने रेड अंक जुटायो। अबोजार मिघानी और विशाल भारद्वाज ने यूपी योद्धा के रेडर को ज्यादातर समय अंक नहीं हासिल करने दिये। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिये 11 अंक हासिल किए लेकिन उनका प्रयास बेकार गया। वहीं दूसरा मैच हरियाणा स्टीलर्स-यू मुंबा के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 53-26 से एकतरफा जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi 2018, Telugu Titans vs UP Yoddha
Pro Kabaddi League 2018, PKL Season 6

Highlights
मुंबई ने मैच 53-26 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 2 मिनट शेष और हरियाणा चौथी बार ऑलआउट हो चुका है। मुंबई यहां से मैच को लगभग अपने नाम कर चुका है। मुंबा 51, हरियाणा 23
पहले हाफ के खेल तक यू मुंबा ने 27-15 से लीड बना रखी है। हरियाणा के लिए यहां से मैच में वापसी काफी कठिन होगी।
मुंबई-हरियाणा के बीच मैच शुरू हो चुका है, जिसके 8वें मिनट तक मुंबई ने 15-5 से लीड बना रखी है।
तेलुगू टाइटंस ने मुकाबला 34-29 से अपने नाम कर लिया है।
राहुल ने मैच के 37वें मिनट रेड प्वाइंट जुटाया। यूपी फिलहाल 8 अंक पीछे है। तेलुगू टाइटंस मैच को जीतता नजर आ रहा है। तेलुगू 31, यूपी 22
10 मिनट का खेल बाकी रह गया है। यूपी योद्दा इस वक्त 5 अंक पीछे है। यूपी के लिए वापसी कठिन हो चुकी है। तेलुगू 24, यूपी 19
पहला मैच यूपी और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला जा रहा है, जिसके पहले हाफ तक तेलुगू टाइटंस ने 18-13 से मैच में लीड बना रखी है। यूपी के लिए अगले हाफ में वापसी कठिन हो सकती है।
नए कप्तान बनाए गए मोनू गोयत और कुलदीप सिंह के सात-सात अंकों के सहारे हरियाणा स्टीलर्स ने शुक्रवार को गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 32-25 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। हरियाणा की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में पुनेरी पल्टन के हाथों 22-34 से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।
यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद नवीन कुमार के सात और चंद्रन रणजीत के छह अंकों के दम पर दबंग दिल्ली ने शुक्रवार को पुनेरी पल्टन को 41-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली की जोन-ए में दो मैचों में यह पहली जीत है। उसे अपने पहले मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स से 32-32 से टाई खेलना पड़ा था।