टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) के मैनेजर जोस मोरिन्हो (Jose Mourinho) खेल और कोचिंग के अलावा अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। पुर्तगाली फुटबॉल टीम के इस पूर्व मिडफील्डर का विवादों से भी पुराना नाता है। हालांकि, इस बार मामला उनकी शोहरत को लेकर है। 2016 से 2018 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के कोच रह चुके मोरिन्हो के स्पेशल फैंस की सूची में लीस्टरशायर (Leicestershire) की रहने वाली 62 साल की विवियन बॉयकॉट (Vivien Boycote) का नाम भी शामिल है।

बॉयकॉट मोरिन्हो की सुपरफैन (Superfan) हैं। बॉयकॉट अपने शरीर (BODY) पर मोरिन्हो के 38 टैटू (Tattoo) गुदवा चुकी हैं। वे इस संख्या में और इजाफा करना चाहती हैं। उन्होंने जोस मोरिन्हो का हालिया टैटू अपनी छाती (Breast) पर गुदवाया है। 2017 में इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) के मैदान पर चेल्सी (Chelsea) की हार के बाद बॉयकॉट ने अपने शरीर पर जोस मोरिन्हो का पहला टैटू गुदवाया था।

विवियन बॉयकॉट बताती हैं, ‘जोस गुड-लुकिंग है। वे स्मार्ट हैं। उन्होंने बतौर कोच जो हासिल किया उसे मैं प्यार करती हैं। उन्हें देखकर मैं सबकुछ भूल जाती हूं।’ बॉयकॉट ने खुलासा किया, ‘मुझे पक्का यकीन है कि मैंने पिछले कुछ साल में अपने शरीर पर जोस मोरिन्हो के टैटू गुदवाने पर लगभग 2 हजार पाउंड (करीब 19 लाख रुपए) खर्च कर चुकी हूं। लेकिन यह निश्चित तौर पर उससे भी ज्यादा कीमती हैं, क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं। मैं इस पर (मोरिन्हो का अपने शरीर पर टैटू गुदवाने) और अधिक खर्च करने को तैयार हूं। वास्तव में, मैं पहले से ही सोच रही हूं, कि मैं क्या कर सकती हूं।’

बॉयकॉट ने कहा, ‘मैं पेप गुआरडिओला समेत अन्य सभी मैनेजरों (फुटबॉल कोचों) के ऊपर रखती हूं। उनके स्तर के कोई करीब है तो वे सिर्फ माउरिसियो पोचेटटिनो ही हैं। लेकिन वे भी जोस का सिर्फ कुछ अंश भर ही हैं। टीम के मैनेजर और कोच के तौर पर उन्हें देखना बहुत sexy (आकर्षक) लगता है। और मैं शर्त लगा सकती हूं कि वे बहुत महकते भी होंगे।’

बॉयकॉट 2 साल पहले तब भी चर्चा में आईं थी, जब उन्होंने पति को क्रिसमस गिफ्ट (Christmas Gift) देने के लिए अपनी बाईं जांघ पर जोस मोरिन्हो का सैंटा का रूप वाला टैटू गुदवा लिया था। वे अपने एक हाथ में ‘Fifty Shades of Jose’ के रूप में भी एक टैटू गुदवा चुकी हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) ने पिछले साल जोस मोरिन्हो को कोच के पद से बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद से विवियन ने रेड डेविल्स (मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों को कहा जाता है) का समर्थन करना बंद कर दिया है। विवियन अब टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) को सपोर्ट करती हैं। विवियन का कहना है, ‘जहां भी जोस जाएंगे मैं वहीं जाऊंगी।’