Pro Kabaddi 2018 Today Match: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में बुधवार (26 दिसंबर) को गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स-पटना पाइरेट्स के बीच पहला, जबकि बंगाल वॉरियर्स-बेंगलुरु बुल्स के बीच दूसरा मैच खेला जाना है। जोन-ए से गुजरात, मुंबई और दिल्ली की टीमें पहले ही प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी हैं। वहीं जोन-बी में बेंगलुरु बुल्स और बंगाल अगले दौर के लिए स्थान पक्का कर चुका है। पटना 21 मैचों में 55 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है।
बता दें कि मेजबान बंगाल वॉरियर्स ने मंगलवार को खेले गए मैच में तेलगू टाइटंस को 39-34 से हरा दिया। बंगाल की यह इस सीजन में टाइटंस के ऊपर तीसरी जीत है। तीनों बार बंगाल ने उसे पांच अंकों से मात दी है।

Highlights
पहला मैच डेढ़ घंटे में शुरू होने जा रहा है। फैंस दोनों मुकाबलों को लेकर खासा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
बेंगलुरु बुल्स की टीम में रोहित कुमार (कप्तान), पवन कुमार शेहरावत, हरीनश नाइक, आशीष कुमार सांगवान, महेंद्र सिंह, अजीत शिरॉन और राजू लाल चौधरी को मौका दिया जा सकता है।
रन सिंह (कप्तान), मनिंदर सिंह, जैंग कुन ली, रवींद्र रमेश कुमावत, जैउर रहमान, सुरजीत सिंह और बलदेव सिंह को बंगाल वॉरियर्स की स्टार्टिंग-7 में स्थान दिया जा सकता है।
पटना पाइरेट्स: प्रदीप नरवाल (कप्तान), मंजीत, विकास जगलान, विजय, मनीष, विकास काले और जयदीप
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: सुनील कुमार (कप्तान), सचिन, के प्रपंजन, रोहित गूलिया, प्रवेश भैंसवाल, ऋतुराज कोरावी और सचिन विट्ठल।