भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल शाकाहारी हैं। करियर के शुरुआती दिनों में तो वह लहसुन प्याज से भी परहेज करते थे। वह बिना लहसुन प्याज वाला ही खाना खाते थे। वह ऑस्ट्रेलिया टूर पर गए हुए थे। वहां पर भी उन्होंने बिना लहसुन प्याज वाला खाना मांगा। हालांकि, तब उन्हें शाकाहारी खाना के बजाय बॉइल्ड चिकन (Boiled Chicken यानी उबला हुए चूजे का मांस) परोस दिया गया था। पार्थिव ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘The Kapil Sharma Show’ के सीजन (Season) 2 के एक एपिसोड में पूरी घटना बयां की थी।

पार्थिव पटेल कपिल शर्मा के शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। हॉट सीट पर अर्चना पूरन सिंह थीं। कपिल ने पार्थिव से पूछा, ‘मैंने सुना है कि आप लहसुन, प्याज नहीं खाते थे पहले। अब खाते हैं।’ पार्थिव ने कहा, ‘अभी तो खाता हूं।’ कपिल ने पूछा, ‘पहले क्यों नहीं खाते थे। अच्छे नहीं लगते थे आपको या उम्मीद रहती थी कि कभी भी किसी को किस करना पड़ सकता है।’ इस पर शो में मौजूद ऑडियंस हंसने लगी। पार्थिव ने भी हंसते हुए कहा, ‘नहीं तब तो मैं बहुत छोटा था। ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था मैं पंद्रह साल की उम्र में, एकेडमी में। तब नहीं खाता था, क्योंकि मम्मी जैन हैं, तो घर में पहले से ही वैसा माहौल बना हुआ था। घर में कई लहसुन प्याज नहीं खाता था।’

इसके बाद पार्थिव ने ऑस्ट्रेलिया में एकेडमी की घटना का जिक्र किया। पार्थिव ने बताया, ‘मैंने पहले दिन ही जाकर उनको (एकेडमी वालों को) बोला कि मुझे प्याज लहसुन नहीं चाहिए। उनको बताया कि मुझे बिना लहसुन प्याज वाला ही खाना चाहिए। मेरे कहने के बाद उन्होंने एक दिन ट्राई (कोशिश) किया, लेकिन बना नहीं। फिर बाद में एकदम से उन्होंने क्या सोचा। मेरे पास प्लेट के ऊपर प्लेट रखकर उसमें खाना बंद करके मेरे पास लेकर आए।’

पार्थिव ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि आपने बोला था ना कि प्याज लहसुन वाला खाना नहीं चाहिए तो यह खाना है। मैंने जब वह प्लेट उठाई तो वह बॉइल्ड चिकन (Boiled Chicken) था। मतलब चिकन में प्याज लहसुन नहीं डालकर लाए थे वे लोग।’ इस पर अर्चना पूरन सिंह बिल्कुल हतप्रभ रह गईं। कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह की ओर मुखातिब होते हुए पूछा, ‘प्याज-लहसुन में क्या होता है?’

अर्चना पूरन सिंह ने कहा, ‘क्योंकि ये धरती के नीचे उगता है। इसलिए कहा जाता है कि इसमें जीव (लाइफ) है। अर्चना की इस बात पर पार्थिव ने भी हां में हां मिलाई। अर्चना ने कहा, ‘जो भी चीज धरती के नीचे उगती है। उसमें लाइफ होती है। मैं भी वेजीटेरियन हूं, लेकिन लहसुन प्याज खा लेती हूं।’