Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 में महिला सिंगल्स बैडमिंटन एसयू 5 इवेंट में भारत को दो मेडल मिले। इस इवेंट में तुलसीमति मुरुगेसन गोल्ड मेडल जीतने से चूक गईं, लेकिन सिल्वर अपने नाम किया तो वहीं इसी प्रतियोगिता में मनीषा रामदास ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। सोमवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता में ये भारत की तीसरा मेडल रहा। तुलसीमति और मनीषा के मेडल जीतने से ठीक पहले नितेश कुमार ने पुरुष एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

तुलसीमति गोल्ड जीतने से चूकीं

महिला सिंगल्स बैडमिंटन एसयू 5 के गोल्ड मेडल मुकाबले में तुलसीमति मुरुगेसन का सामना चीन की यांग क्यू जिया के साथ हुआ। पहले गेम में चीन की यांग क्यू जिया ने तुलसीमति को 21-17 से हराया तो वहीं दूसरे गेम में भी तुलसीमति अपनी विरोधी पर पार नहीं पा सकीं और इसे भी यांग क्यू जिया ने 21-10 से जीत लिया। इसके अलावा ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मनीषा का सामना डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन के साथ हुआ। उन्हें भी लगातार दो गेम में हार मिली और उन्होंने ये मुकाबला 12-21 और 8-21 से गंवा दिया।

बैडमिंट में महिला सिंगल्स से पहले पुरुष सिंगल्स इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें भारत के नितेश कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में देश को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। नितेश कुमार ने पुरुष एकल बैडमिंटन की SL3 इवेंट के फाइनल में कड़े मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर पैरालंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक जीता। तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में इसी स्पर्धा में भारत के प्रमोद भगत ने गोल्ड मेडल जीता था। इस बार नितेश कुमार ने यह खिताब अपने नाम किया।