पेरिस में जारी पैरालंपिक गेम्स में खेलों के 9वें दिन भारत के कई खिलाड़ी मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगे। भारत आठवें दिन तक 25 मेडल अपने नाम कर चुका है। भारत के खाते में अब तक पांच गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 6 सितंबर को उसकी कोशिश होगी कि वह इस संख्या को आगे बढ़ाए। शुक्रवार को भारतीय एथलीट, कायकिंग खिलाड़ी और और पावरलिफ्टर एक्शन में होंगे।

भारत की स्प्रिंटर सिमरन शर्मा 100 मीटर में मेडल नहीं ला सकी लेकिन उनके पास अभी भी मौका है। वह शुक्रवार को एक फिर एक्शन में होंगी। वह 200 मीटर की हीट्स में हिस्सा लेंगी।

वहीं शुक्रवार को कायरिंग के भी हीट्स राउंड होंगे जिसमें यश कुमार और प्राची यादव एक्शन में नजर आएंगे। भारत के जैवलिन थ्रोअर दीपेश कुमार भी मेडल पर दाव लगाएंगे। वहीं 400 मीटर में दिलीप गवित नजर आएंगे। पुरुषों के हाई जंप और महिला जैवलिन थ्रो में भी भारतीय खिलाड़ी दावेदारी पेश करेंगे। दिन के आखिर में पुरुष शॉट पुट में भारत के दो खिलाड़ी सुमन राणा और होकटू होटल हिस्सा लेंगे।

खेलसमयइवेंटएथलीट
केनोयिंग1:30 PMपुरुष कायक सिंगल 200 मीटर KL1 हीट्सयश कुमार
एथलेटिक्स1:38 PMमहिला 200 मीटर T12 राउंड 1सिमरन
केनोयिंग1:50 PMमहिला Va’a सिंगल VL2 हीट्सप्राची यादव
एथलेटिक्स2:07 PMपुरुष जैवलिन थ्रो F54दीपेश कुमार
एथलेटिक्स2:50 PMपुरुष 400 मीटर T47 राउंड 1दिलीप गवित
केनोयिंग2:55 PMपुरुष कायक सिंगल 200 मीटर KL1 हीट्सपूजा ओझा
एथलेटिक्स3:21 PMपुरुष हाई जंप T64 फाइनलप्रवीण कुमार
पावरलिफ्टिंग8:30 PMमहिला अप टू 67 किलोग्राम फाइनलकस्तूरी राजामनी
एथलेटिक्स10:30 PMमहिला जैवलिन थ्रो F46 फाइनलभवनाबेन चौधरी
एथलेटिक्स10:34 PMपुरुष शॉटपुट F57 फाइनलसोमन राणा
होकाटो होटोजे सेमा