पैरालंपिक 2024 में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुका है। उसने टोक्यो के 18 मेडल की संख्या को पीछे छोड़ दिया। अब तक 20 से ज्यादा मेडल हासिल कर लिए हैं। भारतीय खिलाड़ियों की नजर अब मेडल तालिका में स्थान बेहतर करने पर है। इन खेलों के आठवें दिन भारत के निशानेबाज, जूडो खिलाड़ी, तीरंदाज और साथ ही साथ पावरलिफ्टर एक्शन में होंगे।

भारत को बुधवार को गोल्ड जिताने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह एक बार फिर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इस बार वह मिक्स टीम ओपन रिकर्व में पूजा के साथ मेडल जीतने उतरेंगे। यह जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल राउंड से मुकाबला शुरू करेगी। जूडो में भारत के दो खिलाड़ी एक्शन में होंगे। महिलाओं के वर्ग में कोकिला और पुरुषों के बाद में कपिल परमार मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। वहीं पेरिस में ब्रॉन्ज जीत चुकी है मोना अग्रवाल सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन में उतरेंगी।

भारत के लिए 100 मीटर में वर्ल्ड एथलेटिक्स पैरा चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली सिमरन शर्मा एक बार फिर एक्शन में होगी। वह t20 कैटेगरी में सेमीफाइनल में उतरेंगी। सिमरन ने हिट्स राउंड में 12.17 सेकंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया था।

खेलसमयइवेंटएथलीट
शूटिंग1.00 pmR6 मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन SH1सिद्धार्थ बाबू, मोना अग्रवाल
जूडो1:30 PMमहिला J1 क्वार्टर फाइनल महिला 48 किलोग्रामकोकिला
जूडो1:30 PMपुरुष 60 किलोग्राम J1 क्वार्टर फाइनलकपिल परमार
आर्चरी1.50 pmमिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशनपूजा, हरविंदर सिंह
एथलेटिक्स3:10 PM100 मीटर महिला T20 सेमीफाइनलसिमरन शर्मा
पावरलिफ्टिंग10.05 pmपुरुष अप टू 65 किलोग्रामअशोक