पैरालंपिक में 4 सितंबर का दिन भारत के लिए काफी अहम है। भारतीय एथलीट्स ने पेरिस में हो रहा पैरालंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। उसने 20 मेडल जीत लिए हैं और उस संख्या को बढ़ाना चाहेगा। पैरालंपिक खेलों में अबतक भारत इतना मेडल नहीं जीता था। ओलंपिक के सातवें दिन बुधवार (4 सितंबर) को भारत के निशानेबाज, एथलीट, टेबल टेनिस खिलाड़ी, तीरंदाज और साथ ही साथ पावरलिफ्टर्स भी एक्शन में होंगे।

दिन की शुरुआत होगी शूटिंग से जहां पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल एक्शन में होंगे। एथलेटिक्स में शॉट पुट खिलाड़ी भी मेडल पर दावा पेश करेंगे। भारत की वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट सिमरन शर्मा भी बुधवार को एक्शन में नजर आएंगी। बस 100 मीटर की हीट्स में दिखेंगी। भारत के पुरुष और महिला पावर लिफ्टर्स भी बुधवार को मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। वहीं तीरंदाज हरविंदर सिंह भी एक्शन में नजर आएंगे।

खेलसमयइवेंटएथलीट
शूटिंग1:00 PMP4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1निहाल सिंह, रुद्रांश खाडेलवाल
एथलेटिक्स1.35 pmF46 पुरुष शॉटपुटमोहम्मद यासिर, रोहित कुमार और सचिन खिलारी
टेबल टेनिस2.15 pmमहिला सिंगल्स WS4 क्वार्टर फाइनलभाविनाबेन पटेल
एथलेटिक्स3.17 pmमहिला शॉटपुट F46आमिशा रावत
पावरलिफ्टिंग3.30 pmपुरुष 49 किलोग्रामपरमजीत कुमार
आर्चरी5.49 pmपुरुष इंडीविजुअल रिकर्व ओपनहरविंदर सिंह
पावरलिफ्टिंग8.30 pmमहिला अप टू 45 किलोग्रामसकीना खातून
एथलेटिक्स10.50 pmपुरुष क्लब थ्रो F51धर्मबीर, प्रणव सूरमा, अमित कुमार
एथलेटिक्स11.03 pmमहिला पुरुष 100 मीटर T12 Heat 1सिमरन शर्मा