सात सितंबर पेरिस पैरालंपिक में भारत का आखिरी दिन है। 29 अगस्त से शुरू हुआ भारतीय खिलाड़ियों का सफर अब अपने मुकाम पर पहुंच गया है। बीते 9 दिनों में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की लाइन लगा दी। मेडल के साथ-साथ गोल्ड जीतने के मामले में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। वहीं मेडल संख्या और मेडल टैली में भी भारत का अब तक बेस्ट प्रदर्शन किया है।

आखिरी दिन भारत के साइकिलिस्ट, कैनोयिंग और स्विमर एक्शन में होंगे। पुरुष C-1 रोड रेस में अरशद शेक और महिला C-1 रोड रेस में ज्योति गाडेरिया एक्शन में होंगे। पुरुष कायक सिंगल KL-200 मीटर सेमीफाइनल में यश कुमार चुनौती पेश करेंगे। महिला Va’a सिंगल 200 मीटर VL2 हीट्स में प्राची यादव नजर आएंगी।

खेलसमयइवेंटएथलीट
साइकिलिंग1:00 PMपुरुष C-1 रोड रेसअरशद शेक
साइकिलिंग1:05 PMमहिला C-1 रोड रेसज्योति गाडेरिया
कैनोयिंग1:30 PMपुरुष कायक सिंगल KL-200 मीटर सेमीफाइनलयश कुमार
स्वीमिंग1:58 PMमहिला Va’a सिंगल 200 मीटर VL2 हीट्सप्राची यादव
एथलेटिक्स10:30 PMपुरुष जैवलिन थ्रो F41 फाइनलनवदीप सिंह
एथलेटिक्स11:03 PMमहिला T20 200 मीटर फाइनलसिमरन शर्मा
  • भारत में पेरिस पैरालंपिक 2024 को कब और कहां लाइव देख सकते हैं?
    पेरिस पैरालंपिक का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स पर उपलब्ध होगा, जबकि भारत में 28 अगस्त से 8 सितंबर, 2024 तक जियोसिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।