India Paralympics Schedule Today (Day 1) 29 August: पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत अपने अब तक के सबसे बड़े दल के साथ हिस्सा ले रहा। इसमें 12 खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले 84 एथलीट शामिल हैं। भारतीय पैराएथलीट अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। उनका लक्ष्य टोक्यो में पिछले खेलों के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन को दोहराना होगा। भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले उल्लेखनीय एथलीटों में सुमित अंतिल, अवनि लेखरा, मनीष नरवाल और कृष्णा नाग शामिल हैं, जो सभी अपने खिताब का बचाव करेंगे और एक बार फिर स्वर्ण पदक पर निगाहें होंगी।

भारत के पैराएथलीट्स का गुरुवार (29 अगस्त) को बहुत व्यस्त कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत दोपहर में पैरा-बैडमिंटन मैचों से होगी। नितेश कुमार और तुलसीमथी मुरुगेसन का सामना मिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप-स्टेज मैच में सुहास यतिराज और पलक कोहली से होगा। सुहास यतिराज का पुरुष एकल SL4 ग्रुप चरण में इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी से मुकाबला होगा। एक अन्य मिश्रित युगल स्पर्धा में शिवराजन सोलाईमलाई और नित्या श्री सिवन का सामना SH6 ग्रुप चरण में अमेरिका के माइल्स क्रेजवेस्की और जेसी साइमन से होगा।

आइए जान लेते हैं पेरिस पैरालंपिक में भारत के पहले दिन का शेड्यूल

खेलसमयइवेंटएथलीटमेडल इवेंट
पैरा बैडमिंटन12:00 PMमिश्रित युगल SL3-SU5 (ग्रुप प्ले)नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथीनहीं
पैरा बैडमिंटन12:00 PMमिश्रित युगल SL3-SU5 (ग्रुप प्ले)सुहास लालिनाकेरे यथिराज/पलक कोहलीनहीं
पैरा बैडमिंटन12:40 PM से पहले नहींमिश्रित युगल SH6 (ग्रुप प्ले)सिवाराजम सोलाईमलाई / निथ्ये श्री सुमतिनहीं
पैरा बैडमिंटन2:00 PM से पहले नहींमहिला एकल SL3 (ग्रुप प्ले)मनदीप कौरनहीं
पैरा बैडमिंटन2:00 PM से पहले नहींमहिला एकल SL3 (ग्रुप प्ले)मानसी जोशीनहीं
पैरा बैडमिंटन2:40 PM से पहले नहींपुरुष एकल SL4 (ग्रुप प्ले)सुकांत कदमनहीं
पैरा बैडमिंटन3:20 PM से पहले नहींपुरुष एकल SL4 (समूह खेल)सुहास लालिनाकेरे यतिरानहीं
पैरा बैडमिंटन3:20 PM से पहले नहींपुरुष एकल SL4 (ग्रुप प्ले)तरूणनहीं
पैरा बैडमिंटन4:00 PM से पहले नहींपुरुष एकल SL3 (ग्रुप प्ले)नितेश कुमारनहीं
पैरा बैडमिंटन4:00 PM से पहले नहींपुरुष एकल SL3 (ग्रुप प्ले)मनोज सरकारनहीं
पैरा साइक्लिंग4:25 PMमहिला C1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत पर्स्यूट क्वालज्योति गाड़ेरियानहीं
पैरा तीरंदाज़ी4:30 PM से आगेपुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (रैंकिंग)हरविंदर सिंहनहीं
पैरा तीरंदाज़ी4:30 PM से आगेमहिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग)सरितानहीं
पैरा तीरंदाज़ी4:30 PM से आगेमहिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग)शीतल देवीनहीं
पैरा-बैडमिंटन4:40 PM से पहले नहींमहिला एकल SL4 (ग्रुप प्ले)पलक कोहलीनहीं
पैरा-बैडमिंटन5:20 PM से पहले नहींमहिला एकल SU5 (ग्रुप प्ले)मुरुगेसन थुलासिमथीनहीं
पैरा-बैडमिंटन7:30 PMपुरुष एकल SH6 (ग्रुप प्ले)शिवराजम सोलाईमलाईनहीं
पैरा-बैडमिंटन7:30 PMमहिला एकल SU5 (ग्रुप प्ले)मनीषा रामदासनहीं
पैरा-बैडमिंटन7:30 PMमहिला एकल SH6 (ग्रुप प्ले)नित्या श्री सुमतिनहीं
पैरा-बैडमिंटन7:30:00 PMपुरुष एकल SH6 (ग्रुप प्ले)कृष्णा नागरनहीं
पैरा तीरंदाज़ी8:30 बजे सेपुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग)श्याम सुंदर स्वामीनहीं
पैरा तीरंदाज़ी8:30 बजे सेपुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन (रैंकिंग)राकेश कुमारनहीं
पैरा तीरंदाज़ी8:30 बजे सेमहिला व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (रैंकिंग)पूजानहीं
पैरा तीरंदाज़ी8:30 बजे सेमिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (रैंकिंग)शीतल देवी, राकेश कुमार, सरिता, श्याम सुंदर स्वामीनहीं
पैरा तीरंदाज़ी8:30 बजे सेमिश्रित टीम रिकर्व ओपन (रैंकिंग)हरविंदर सिंह, पूजानहीं
पैरा-तायक्वोंडो8:30 बजेमहिला K44 – 47 किग्राअरुणानहीं
पैरा-बैडमिंटनरात 10:10 बजे से पहले नहींमिश्रित युगल SL3-SU5 (समूह खेल)नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथीनहीं
पैरा-बैडमिंटनरात 10:50 बजे से पहले नहींमिश्रित युगल SL3-SU5 (समूह खेल)सुहास लालिनाकेरे यथिराज/पलक कोहलीनहीं