पेरिस ओलंपिक 2024 में जिन खिलाड़ियों से मेडल की सबसे ज्यादा उम्मीद है उसमें बॉक्सर निकहत जरीन का नाम भी शामिल था। निकहत मेडल के करीब भी नहीं पहुंच पाईं। वह 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की टॉप सीड खिलाड़ी से हार गई। निकहत की मेडल की राह कितनी मुश्किल होने वाली है, यह ड्रॉ आने के बाद ही पता चल गया। बॉक्सिंग के ड्रॉ आने के बाद निकहत की मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा था। निकहत को सीड न मिलने के कारण मुश्किल ड्रॉ मिला। इसका कारण निकहत का प्रदर्शन नहीं बल्कि दो एसोसिएशन के बीच की लड़ाई है।
निकहत जरीन हैं दो बार की वर्ल्ड चैंपियन
निकहत जरीन ने बीते तीन सालों में दो बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा वह एशियन चैंपियनशिप और एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट भी हैं। इसके बावजूद निकहत जरीन को सीड नहीं दी गई । इसकी वजह है अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के बीच चल रही तनातनी।
आईओसी और आईबीए के बीच चल रही तनातनी
पेरिस ओलंपिक के लिए आईओसी ने बॉक्सिंग के अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन को मान्यता नहीं दी है। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन की रैंकिंग को भी मान्यता नहीं दी गई। पेरिस 2024 बॉक्सिंग यूनिट (PBU) ने वरीयता देने का एक अलग तरीका निकाला। उन्होंने हर महाद्वीप के खेलों के चैंपियंस को सीड दी है। एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी महाद्वीपीय इवेंट में दूसरे स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज को भी वरीयता दी गई। निकहत जरीन ने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इसी कारण वह सीड हासिल नहीं कर सकीं।
निकहत को मिला है मुश्किल ड्रॉ
निकहत पहले राउंड में जर्मनी की मैक्सी क्लॉटजर के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। उन्होंने यहां जीत हासिल की। इसके बाद उनका सामना वर्ल्ड चैंपियन चीन की वू यू से हुआ जहां वह 5-0 से हारी। अगर निकहत जीत जाती तो उनका सामना थाइलैंड की चुथामत रक्सट से होता जिनसे वह एशियन गेम्स का मुकाबला हारी थीं। यह तीनों बॉक्सर इस कैटेगरी की टॉप बॉक्सर हैं और यह एक ही हाफ में थीं।
लवलीना को मिली 8वीं वरीयता
टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरेगोहन को 8वीं वरीयता मिली है। उन्होंनs एशियन गेम्स में मेडल जीता था। वह पहले दौर में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड का सामना करेगी। इसके बाद उनके सामने एशियन गेम्स की चैंपनियन और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट चीन की ली कियान होंगी।