पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का सफर शुरू हो गया है। गुरुवार को भारतीय महिला तीरंदाजों ने रैंकिंग राउंड में हिस्सा लिया। अंकिता भक्त, दीपिका कुमारी और भजन कौर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते भारत टीम इवेंट की रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा और अब उसे सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिल गई है।

अंकिता भक्त रही 11वें स्थान पर

भारत की अंकिता भक्त 666 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं। यह उनका सीजन बेस्ट प्रदर्शन था। उन्होंने 30 परफेक्ट टेन का स्कोर किया। भजन कौर 22वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 659 का स्कोर हासिल किया। वहीं दिग्गज खिलाड़ी दीपिका कुमारी 658 के स्कोर साथ 23वें स्थान पर रहीं। रैंकिंग राउंड की मदद से खिलाड़ियों को सीड दी जाती है। सीड की मदद से ही ड्रॉ तैयार किया जाता है।

टीम इंडिया ने हासिल किया 1983 का स्कोर

इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर 1983 का स्कोर हासिल किया। इस स्कोर के साथ भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही। नियमों के मुताबिक रैंकिंग राउंड में जो देश टॉप चार में रहते हैं उन्हें शुरुआती राउंड नहीं खेलने होते हैं। भारत चौथे स्थान पर रहा और इसी कारण अब वह महिला टीम इवेंट में सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेगा।

भारत सीधा क्वार्टऱफाइनल में पहुंचा

राउंड ऑफ 16 में फ्रांस और नीदरलैंड्स का सामना होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा वह क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना करेगा। भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंचेगा जहां उसका सामना मौजूदा चैंपियन कोरिया से होगा। कोरिया का सामना करना भारत के लिए आसान नहीं होने वाला है।

कोरिया को इस खेल के हर इवेंट में गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जाता है। कोरियाई खिलाड़ी वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि अगर वह हार भी जाता है तब भी उसके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा। भारत ने आज तक कभी भी आर्चरी में ओलंपिक मेडल हासिल नहीं किया है। ऐसे में भारत के पास एक आच्छा मौका है।