Paris Olympics 2024, Day 1: पेरिस ओलंपिक की आज से आधिकारिक शुरुआत हो गई है। भारत के कई खिलाड़ी आज एक्शन में नजर आए। दिन की शुरुआत निशानेबाजों ने की। 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष में निराशा के बाद मनु भाकर ने दिन की पहली अच्छी खबर दी। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।
दिन के आखिर में भारतीय हॉकी टीम भी आज अपना पहला मैच खेलने उतरी। उन्होंने ग्रुप राउंड के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया। भारत के टेनिस और टेबल टेनिस खिलाड़ी भी एक्शन में थे। हरमीत देसाई ने अपना पहला मैच 4-0 से जीता। टेनिस में रोहन बोहपन्ना और श्रीराम बालाजी का मैच बारिश की भेंट चढ़ा।
निशानेबाजी
10 मीटर मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर दो बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे)
10 मीटर एयर पिस्टल महिला योग्यता (मनु भाकर, रिदम सांगवान): शाम 4 बजे IST
भारत के 117 एथलीट्स का दल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है। भारत 16 खेलों के 69 इवेंट्स में 95 मेडल पर दावेदारी पेश करेगा।
पेरिस ओलंपिक का आज आधिकारिक तौर पर पहला दिन है। शनिवार को सीन नदी पर हुए रंगारंगा कार्यक्रम के साथ इन खेलों की शुरुआत हुई।
