Paris Olympics 2024, Day 1: पेरिस ओलंपिक की आज से आधिकारिक शुरुआत हो गई है। भारत के कई खिलाड़ी आज एक्शन में नजर आए। दिन की शुरुआत निशानेबाजों ने की। 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष में निराशा के बाद मनु भाकर ने दिन की पहली अच्छी खबर दी। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

दिन के आखिर में भारतीय हॉकी टीम भी आज अपना पहला मैच खेलने उतरी। उन्होंने ग्रुप राउंड के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया। भारत के टेनिस और टेबल टेनिस खिलाड़ी भी एक्शन में थे। हरमीत देसाई ने अपना पहला मैच 4-0 से जीता। टेनिस में रोहन बोहपन्ना और श्रीराम बालाजी का मैच बारिश की भेंट चढ़ा।

Live Updates
23:50 (IST) 27 Jul 2024
भारतीय हॉकी टीम की जीत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप राउंड के मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी। भारत को हॉकी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से हार मिली थी जिसने उसका सफर टूर्नामेंट में खत्म कर दिया था। भारत ने आज उस हार का बदला लिया।

21:44 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: बैडमिंटन- सात्विक-चिराग भी जीते पहला मैच

सात्विकसाराज और चिराग शेट्टी ने भी ग्रुप का पहला मैच सीधे गेम जीतकर ओलंपिक की शुरुआत की हैं। उन्होंने ग्रुप सी के मैच में फ्रांस की जोड़ी को 21-17,21-14 से मात दी।

20:24 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच

लक्ष्य सेन ने ओलंपिक में अपना पहला मैच महज 42 मिनट में जीत लिया। उन्होंने केविन कॉर्डन को 21-8,21-20 से मात दी। यह ग्रुप राउंड का मुकाबला था।

20:22 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: टेबल टेनिस: हरमीत देसाई ने जीता क्वालिफायर मैच

भारत के हरमीत देसाई ने अपने क्वालिफायर मैच में जॉर्डन के जैद अबू यमन को 4-0 से मात दी। उन्होंने राउंड ऑफ 64 में जगह बनाई।

18:21 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: आज के बचे हुए इवेंट्स

हॉकी: भारत बनाम न्यूजीलैंड: रात 9 बजे IST

बैडमिंटन: पुरुष सिंगल्स ग्रुप एल (लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन): शाम 7.10 बजे IST

पुरुष डबल्स ग्रुप सी (सात्विक-चिराग बनाम कोरवी-लाबर): रात 8 बजे IST

महिला डबल्स ग्रुप सी (अश्विनी-तनिषा बनाम किम-कोंग): रात 11.50 बजे IST

मुक्केबाजी: महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 32- प्रीति बनाम थी किम आह वो

टेबल टेनिस: पुरुष सिंगल्स – हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन – शाम 7.15 बजे

टेनिस: पुरुष डबल्स पहला राउंड (बालाजी-बोपन्ना बनाम रेबुल-रोज वेसलिन)

18:15 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर कल मेडल पर लगाएंगी निशाना

मनु भाकर कल दोपहर साढ़े तीन बजे फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। भारत कल उनसे मेडल की उम्मीद लगाए बैठे होंगे।

17:24 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: रिदम सांगवान चूक गई मौका

रिदम सांगवान ने प्रदर्शन से निराश किया। उन्होंने छह सीरीज में 573 अंक हासिल किए। वह 15वें स्थान पर रहीं। टॉप 8 खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकते थे।

17:21 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल के लिए किया क्वालिफाई

भारतीय शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उन्होंने छह सीरीज में 580 अंक हासिल किए। उन्होंने इस दौरान सबसे ज्यादा 27 शॉट्स इनर सर्किल पर लगाए।

17:09 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर ने लगाया पहला 8

मनु भाकर ने पांचवीं सीरीज में 96 अंक हासिल किए। इस सीरीज के तीसरे शॉट में उन्होंने 8 का शॉट लगाया। यह अब तक मनु का पहला 8 था। हालांकि इसके बाद उन्होंने अगले सात में से पांच 10 लगाकर बैलेंस किया।

16:44 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर का शानदार फॉर्म जारी

मनु भाकर ने तीसरी सीरीज में 98 अंक हासिल किए। उन्होंने आखिरी पांच शॉट्स में 5 परफेक्ट 10 लगाए। हालांकि रिदम सांगवान अब भी संघर्ष कर रही हैं। मनु को अब बची हुई तीन सीरीज में इस लीड को बनाए रखना होगा।

16:34 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर ने दूसरी सीरीज में हासिल कए 97 अंक

मनु भाकर ने दूसरी सीरीज में भी 97 अंक हासिल किए। इस सीरीज में भी उन्होंने तीन 9 और सात 10 लगाए। मनु अब भी टॉप 8 में शामिल हैं।

16:22 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर और सांगवान ने पहली सीरीज में हासिल किए 97 अंक

पहली सीरीज में मनु भाकर और रिदम सांगवान दोनों ने 97 अंक हासिल किए। हालांकि मनु भाकर एक्स के मामले में आगे हैं और इसी कारण वह चौथे और सांगवान आठवें स्थान पर हैं।

16:14 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु और रिदम एक्शन में

मनु भाकर और रिदम सांगवान ने अच्छी शुरुआत हासिल की है। दोनों ने पहली सीरीज के पहले पांच शॉट के बाद टॉप पांच में जगह बना रखी है।

मनु -9,10,10,10,10

रिदम – 10,9,10,10,10

15:55 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: मनु भाकर और रिदम सांगवान होंगी एक्शन में

अबसे कुछ देर मनु भाकर और रिदम सांगवान 10 मीयर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन में चुनौती पेश करेंगी। भारत को इस इवेंट से काफी उम्मीद हैं।

15:32 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: सामान अंक के बाद भी सरबजोत क्यों नहीं कर पाए क्वालिफाई

भारत के सरबजोत और जर्मन के रॉबिन वाल्टर के अंक 577 थे। हालांकि रॉबिन वाल्टर ने 17 शॉट्स 10 के इनर सर्कल पर मारे, जबकि सरबजोत केवल 16 शॉट्स मार पाए। इसी कारण सरबजोत नौवें और जर्मन खिलाड़ी 8वें पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गया।

15:29 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: शूटिंग- क्वालिफाई नहीं कर पाए चीमा और सरबजोत

भारत के लिए एक और हार्टब्रेक। 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में भारत के अर्जुन चीमा और सरबजोत सिंह फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाए। सरबजोत नौवें और अर्जुन 18वें स्थान पर हैं।

15:07 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: सरबजोत ने चौथी सीरीज में हासिल किया परफेक्ट 100

सरबजोत सिंह ने चौथी सीरीज में परफेक्ट 100 हासिल किया। वह सभी शॉट्स में 10 अंक लेकर आए। इसी कारण वह टॉप 8 में है। यहां बने रहने के लिए उन्हें आखिरी दो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

14:55 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: चीन ने जीता पहला गोल्ड

चीन ने पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। 10 मीटर मिक्स्ड एयर राइफल टीम में चीन की जोड़ी ने कोरिया को हराकर गोल्ड जीता। कजाकिस्तान की टीम तीसरी स्थान पर रही।

14:49 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: अर्जुन चीमा फिर टॉप 10 से बाहर


अर्जुन चीमा ने दूसरी सीरीज के आखिरी पांच और तीसरी सीरीज के शुरुआत में लगातार 10 परफेक्ट 10 लगाए। इस कारण वह टॉप चार में पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद उनके शॉट्स ड्रॉप हुए और वह फिर टॉप 10 के बाहर हो गए हैं।

अर्जुन चीमा ने दूसरी सीरीज के आखिरी पांच और तीसरी सीरीज के शुरुआत में लगातार 10 परफेक्ट 10 लगाए। इस कारण वह टॉप चार में पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद उनके शॉट्स ड्रॉप हुए और वह फिर टॉप 10 के बाहर हो गए हैं।

14:43 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: सरबजोत सिंह रैंकिंग में फिसले

पिस्टल शूटर सरबजोत सिंह ने तीसरी सीरीज में 96 अंक हासिल किए। वह फिलहाल टॉप 15 से बाहर चल रहे हैं। उन्हें अब बची हुई तीन सीरीज में वापसी करनी होगी।

14:29 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: अर्जुन चीमा रैंकिंग में फिसले

अर्जुन चीमा ने पहली सीरीज के बाकी पांच शॉट्स में 47 अंक हासिल किए। इस कारण वह टॉप 20 से बाहर हो गए। वहीं सरबजोत ने अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

14:10 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: शूटिंग – पहली सीरीज के पांच शॉ बाद दूसरे स्थान पर अर्जुन

भारत के अर्जुन सिंह चीमा पहली सीरीज के पांच शॉट्स के बाद दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने इस सीरीज में 49 का स्कोर हासिल किया। हालांकि सरबजोत सिंह केवल 38 अंक हासिल कर पाए।

14:06 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: शूटिंग – पिस्टल शूटर्स एक्शन में

भारत के पुरुष पिस्टल शूटर्स अब एक्शन में होंगे। सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा भारतीय चुनौती पेश करेंगे। 46 शूटर्स में सो टॉप 8 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे।

13:43 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: शूटिंग – चीन और कोरिया के बीच गोल्ड के लिए होगा मैच

गोल्ड के लिए चीन और कोरिया का सामना होगा। वहीं ब्रॉन्ज के लिए काजाकिस्तान और जर्मनी के बीच प्रतियोगिता होगा।

13:07 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: शूटिंग: फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई जोड़ियां

भारत की कोई भी जोड़ी 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं। रमिता-अर्जुन की जोड़ी 628.7 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर रही। वहीं एलेवानिल और संदीप की जोड़ी 626.3 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही।

13:01 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: शूटिंग: अर्जुत-रमिता फिलहाल पांचवें स्थान पर

शुरुआती तीन सीरीज के बाद एलावेनिल और संदीप 626.3 के स्कोर के साथ 12वें और रमिता-अर्जुन की जोड़ी 628. 27 के साथ पांचवें स्थान पर है।

12:58 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympics Live: क्वालिफिकेशन राउंड का नहीं होगा टेलीकास्ट

शूटिंग के क्वालिफिकेशन राउंड का टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है। इस राउंड के केवल स्कोर ही ट्रैक किए जा सकते हैं। भारत की दो जोड़ियां मिक्सड टीम के क्वालिफिकेशन में हिस्सा ले रही है। केवल टॉप चार टीमें ही फाइनल में जगह बनाएंगी।

12:50 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympic Live: राइफल का मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन शुरू

मिक्स्ड टीम इवेंट में रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता ने क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत कर दी है। रमिता ने पहला शॉट 104.6 का लगाया वहीं अर्जुन का पहला शॉट 104.1 का रहा।

दूसरी जोड़ी में संदीप सिंह और इलावेनिल वालवारिन की है। संदीप का पहला शॉट 104.1 का रहा वहीं इलावेनिल ने 103.8 का था।

12:31 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympic Live: बलराज पंवार एक्शन

सबसे पहले भारत की ओर से रोउिंग में बलराज पंवार नजर आंगे। वह पुरुषों के सिंगल स्कल की हीट्स राउंड में हिस्सा लेंगे। हर हीट में टॉप तीन खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में हिस्सा लेंगे। वहीं बाकी खिलाड़ी रेपेचेज का हिस्सा होंगे।

11:55 (IST) 27 Jul 2024
Paris Olympic Live: तीन साल बाद हो रहे हैं पेरिस ओलंपिक

आमतौर पर ओलंपिक खेल चार में होते हैं हालांकि इस बार यह खेल तीन साल में ही आयोजित हो रहे हैं। इसकी वजह है कोरोना। टोक्यो ओलंपिक का आयोजन कोरोना के कारण 2020 नहीं बल्कि 2021 में हुआ। इसी कारण तीन साल के अंदर ही फिर से ओलंपिक का आयोजन हो रहा है।