Lakshya Sen in Paris Olympics 2024: भारत के 22 वर्षीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गए। उन्हें मेन्स सिंगल्स बैडमिंटन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबते में हार मिली।
इस ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां उन्हें विक्टर एलेक्ससेन के हाथों हार मिली थी। हालांकि वो ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी बने। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में लक्ष्य सेन को 21-13, 16-21, 11-21 से गंवाना पड़ा।
लक्ष्य सेन को मिली हार
ब्रॉन्ज मेडल इवेंट में भारत का सामना मलेशिया के ली जि जिया के साथ हुआ। इस मुकाबले के पहले गेम की शुरुआत से ही उन्होंने जिया के ऊपर बढ़त बनाए रखी और इसे आखिरी तक रखने में कामयाब हुए और 21-13 से जीत दर्ज की।
दूसरा गेम काफी टफ रहा जिसमें एक वक्त पर लक्ष्य 7-2 से आगे थे, लेकिन बाद में जिया ने अच्छा खेल दिखाते हुए उनसे बढ़त बना ली और स्कोर 12- 8 की लीड ली। लक्ष्य पर काफी दवाब था, लेकिन वो उस दवाब में नहीं बिखरे और फिर स्कोर को 12-12 से बराबर कर ली। इसके बाद दोनों खिलाड़ियो ने पूरा जोर लगाया और जिया ने 15-14 की बढ़त बना ली, लेकिन लक्ष्य इस गेम में विरोधी पर पार नहीं पा पाए और 16-21 से हार गए।
तीसरे गेम में जिया ने लक्ष्य पर शुरू से ही दवाब बनाए रखा, हालांकि कुछ मौकों पर उन्होंने वापसी की और अंक भी हासिल किए, लेकिन आखिर में उन्हें हार मिली और तीसरा गेम उन्हें 11-21 से गंवाना पड़ा। इस मैच में लक्ष्य ने पहले राउंड में जीत अर्जित की, लेकिन बाद के दोनों राउंड में जिया ने उनसे बेहतर खेल दिखाया और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही लक्ष्य सेन का सफर पेरिस ओलंपिक में खत्म हो गया।