Paris Olympics 2024 World Record: पेरिस ओलंपिक के पांच दिन बीत चुके हैं। दुनिया को चैंपियन मिल चुके हैं। मेडल टैली हर रोज बदल रही है। इस बीच पेरिस ओलंपिक खेलों रिकॉर्ड्स का खेल भी बनता जा रहा है। महज पांच दिन में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड और ओलंपिक रिकॉर्ड कायम हो चुके हैं।

पेरिस ओलंपिक में मुख्य तौर पर तीरंदाजी, शूटिंग और स्वीमिंग के इवेंट्स जारी हैं। इन खेलों में कई इवेंट्स होते हैं, इसी कारण कई रिकॉर्ड्स कायम करने का मौका भी होता है।

तीरंदाजी

इवेंटराउंडनामदेशस्कोररिकॉर्ड
महिला इंडीविजुअलरैंकिंग राउंडलिम सि ह्यूोनसाउथ कोरिया694वर्ल्ड रिकॉर्ड
महिला टीमरैंकिंग राउंड जियोन हुन यंग, लिम सि ह्यूोन, नाम सू ह्योनसाउथ कोरिया2046ओलंपिक रिकॉर्ड
मिक्स्ड टीमरैंकिंग राउंडकिम वू-लिम सीसाउथ कोरिया1380ओलंपिक रिकॉर्ड

राइफल

इवेंटराउंडनामदेशस्कोरDateरिकॉर्ड
महिला 10 मीटर एयर पिस्टलफाइनलओह ये जिनसाउथ कोरिया243.228 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
पुरुष 10 मीटर एयर राइफलफाइनलशेंग लिहाओचीन252.229 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
महिला 10 मीटर एयर राइफलक्वालिफिकेशनबैम ह्यो जिनसाउथ कोरिया634.529 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
पुरुष ट्रैपफाइनलनैथन हेल्सग्रेट ब्रिटेन4830 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
महिला ट्रैपफाइनलएंड्रियाना रोवानागुआटामेला4531 Julyओलंपिक रिकॉर्ड

स्वीमिंग

इवेंटराउंडनामदेशसमयतारीखरिकॉर्ड
पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइलFinalपैन जानलेचीन46.92 27 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
पुरुष 100 मीटर फ्रीस्टाइलFinalपैन जानलेचीन46.04:0031 Julyवर्ल्ड रिकॉर्ड
पुरुष 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोकFinalलियोन मारचंदफ्रांस2:05.8531 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाईFinalलियोन मारचंदफ्रांंस1:51.2131 Julyओलंपिक रिकॉर्ड
पुरुष 400 मीटर इंडीविजुअल मेडलेFinalलियोन मारचंदफ्रांस4:02.9528 Julyओलंपिक रिकॉर्ड