पेरिस ओलंपिक में हर रोज दुनिया को नए चैंपियन देखने को मिल रहे हैं। ओलंपिक और वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट रहे हैं। भारत ने इन खेलों में अब तक तीन ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। भारतीय खिलाड़ियों को पोडियम पर खड़े होने पर मेडल के साथ-साथ एक लंबा बॉक्स भी दिया जा रहा है। यह बॉक्स इस ओलंपिक के सभी मेडलिस्ट्स को दिया गया है। हालांकि यह सस्पेंस अब तक बना हुआ था कि इस बॉक्स में है क्या।

पेरिस ओलंपिक में दिया जा रहा है खास तोहफा

हर ओलंपिक में खिलाड़ियों को मेडल के साथ खास तोहफा दिया जाता है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। ओलंपिक में सभी खिलाड़ियों को लकड़ी का एक 40 सेंटीमीटर बॉक्स दिया जा रहा है। इस बॉक्स में पेरिस का आधिकारिक पोस्टर है जिसे कि हाथ से बनाया गया है।

पेरिस के आर्टिस्ट ने किया डिजाइन किया

पेरिस ओलंपिक 2024 का यह पोस्टर उगो गाटोनी ने डिजाइन किया है। पोस्टर को डिजाइन करने में उन्हें चार महीने , 2000 घंटे लगे हैं। इन पोस्टर में इस पोस्टर्स में पेरिस के ऐतिहासिक स्मारकों को दर्शाया गया है।

इसमें आइफल टावर, सेन नदी और आर्क डे ट्रिमोंफ को दिखया गया है। वहीं इस पोस्टर में ओलंपिक रिंग और ओलंपिक मेडल और कई खेलों के सिंबल को भी दिखाया गया है। पोस्टर पर बाहर की ओर मेडल के रंग की डिटेलिंग की गई है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को मेस्कट खिलौना भी दिया जा रहा है। इस खिलौने पर मेडल के रंग से ब्रावो लिखा गया है।