पेरिस ओलंपिक खेलों पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। दुनिया के 206 देशों के10 हजार से ज्यादा एथलीट फ्रांस की राजधानी पहुंचे हैं। फ्रांस पर इन खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। फ्रांस की लोकल मीडिया के मुताबिक इन खेलों के दौरान लोगों को भड़का कर कुछ बड़ा कांड करने की साजिश रची जा रही थी जिसके चलते फ्रांस में 40 साल के इस शखस् को गिरफ्तार किया गया है।

40 साल के शेफ पर बड़ा आरोप

40 साल के इस शेफ का नाम नहीं बताया गया है हालांकि मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शख्स को उसके घर छापा मारकर डालकर अरेस्ट किया गया। ऐसा कहा गया कि यह शेफ रूस की खूफिया एजेंसी की स्पेशल फोर्स यूनिट एफएसबी के साथ काम कर रहा था। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। शेफ पर फ्रांस में लोगों के बीच दुश्मनी भड़काना के आरोप हैं जिसकी सजा 30 साल है।

फोन कॉल से खुली पोल

फ्रेंच मीडिया को दिए गए बयान में कहा गया कि इस शख्स ने एक बड़ा षडयंत्र चरा तैयार किया था जिसका असर ओलंपिक के दौरान देखने को मिल सकता था। फ्रांस इंटेलिजेंस ने दो महीने पहले शेफ और रूस के इंटेलिजेंस के जुड़े शख्स के साथ फोन कॉल सुनी थी। फोन कॉल पर शख्स ने कहा था कि फ्रेंच लोग ऐसी ओपनिंग सेरेमनी करने वाले हैं जैसी पहले कभी नहीं हुई।

14 सालों से पेरिस में रह रहा है शेफ

यह शख्स पिछले 14 साल से पेरिस में रह रहा है । उसने यही पर शेफ की ट्रेनिंग ली और खाने बनाने वाले रिएलिटी शो में हिस्सा लिया। वह सबसे साल 2010 में फ्रांस आया थे। उन्होंने कई होटल और रेस्त्रां में काम किया। उन्होंने इस दौरान में अपने किराये का घर यह कहकर छोड़ा कि वह रूस में किसी सरकारी पद से जुड़ने जा रहे हैं।

10 लाख लोगों की होगी स्क्रीनिंग

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने फ्रांस की खूबिया एजेंसी को बताया था कि रूस ओलंपिक से जुड़ी कुछ फेक वेबसाइट चला रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हिंसा और आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसी कारण फ्रांस ने पेरिस ओलंपिक से पहले लगभग 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की।