दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक से बाहर हो चुकी हैं। सिंधु गुरुवार को चीन की खिलाड़ी हे बिंग जियाओ से सीधे गेम्स में हार गईं। सिंधु का यह तीसरा ओलंपिक था। वह रियो ओलंपिक में सिल्वर और टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं। यह पहला मौका है जब पीवी सिंधु ओलंपिक से बिना मेडल के लौटेंगी।

संन्यास को लेकर नहीं किया है कोई फैसला

हार के बाद पीवी सिंधु ने अपने दिल का हाल बयां किया। उन्होंने बताया कि वह इस समय नहीं जानती कि वह 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलेंगी या नहीं। उन्होंने कहा, ‘अगले ओलंपिक को फिलहाल चार साल बचे हैं। मेरे लिए अभी जरूरी है कि मैं वापस जाऊं और आराम करूं। ब्रेक लूं और फिर देखूं कि क्या होने वाला है। चार साल बहुत लंबा समय होता है। मैं एक समय पर एक हफ्ता देखूंगी। फिलहाल यह समय है कि मैं वापस जाऊं। मैं जो परिणाम चाहती थी वह मुझे नहीं मिला। यह निराशाजनक है लेकिन यही सफर है।’

पीवी सिंधु ने कहा गलतियों पर नहीं कर पाईं काबू

पीवी सिंधु ने अपने गेम पर बात करते हुए कहा, “यह निराशाजनक है। एक जीतेगा और एक हारेगा, और आज मैं हार गई। मुझे अपनी गलतियों पर नियंत्रण रखना चाहिए था। खासकर दूसरे गेम में मुझे यही महसूस हुआ। यह दुखद है कि मैं इसे जीत में नहीं बदल सकी, पहले गेम में एक समय स्कोर 19-19 था.”