फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना वाला है। 26 जुलाई से 10 अगस्त के बीच पूरी दुनिया की नजर इस शहर पर होगी। ओलंपिक के लिए अब मुश्किल से 10 दिन बचे हैं। इससे पहले शहर के बीच बह रही सीन नदी को लेकर विवाद अब थमता दिख रहा है। कुछ समय पहले तक लोग जिस नदी में पेशाब करने की धमकी दे रहे थे, पेरिस की 65 साल की मेयर ने उसी नदी में छलांग लगा दी।

पेरिस की सीन नदी गंदगी के लिए बदनाम

पेरिस की सीन नदी काफी सालों से गंदगी को लेकर चर्चा में रही है। गंदगी के कारण ही इस नदी में पिछले 100 सालों से तैराकी पर बैन है। पेरिस ओलंपिक में मैराथन तैराकी और ट्राइथलॉन के इवेंट्स इसी नदी पर होने हैं। के लिए इस नदी को साफ करने के लिए 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा रकम खर्च हुई है। इसके बावजूद पेरिस के कई लोगों का मानना है यह कि नदी अब भी इवेंट्स के आयोजन के लिए तैयार नहीं है।

गुस्से में थे लोग

फ्रांस के लोग करोड़ों रुपए खर्च उनके बावजूद नदी की गंदगी देखकर गुस्से में हैं। उनका मानना है कि नदी की सफाई के लिए बाकी समाजिक मुद्दों को नजरअंदाज किया गया, बजट में कटौती की गई थी। इसका फायदा भी नहीं हुआ। इसी कारण कई संगठनों ने यह धमकी दी थी कि वह इस नदी में पेशाब करेंगे। इसके बाद से ही यह सरकार हरकत में थी।

65 साल की मेयर एने हिडालगो ने लगाई छलांग

पेरिस की 65 साल की मेयर एने हिडालगो ने बुधवार को इस नदी में छलांग लगाई और तैराकी की। वह पेरिस के लिए बनाए गए आर्टिफिशियल पोंड में उतरी। उनके साथ सात सुरक्षा नांव मौजूद दी। उनके साथ कुछ और तैराक भी नदी में उतरे। वहीं एमैन्यूल मैक्रॉन ने भी यह ऐलान किया कि वह भी पेरिस ओलंपिक से पहले इस नदी में छलांग लगाएंगे। हालांकि यह तय नहीं है कि वह ऐसा कब करेंगे।