पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन यानी 26 जुलाई को भारत का मेडल का खाता नहीं खुला। देश को शूटिंग में उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 10 मीटर एयर रायफल इवेंट का मेडल इवेंट शनिवार को ही था लेकिन भारतीय खिलाड़ी फाइनल में नहीं पहुंच सके। हालांकि मनु भाकर ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय फैंस के लिए संडे को सुपर संडे बनाने का काम किया। मनु भाकर के अलावा रविवार का दिन भारतीय महिला टीम तीरंदाजी टीम के लिए काफी अहम है। भारतीय महिला टीम के पास 36 साल का इंतजार खत्म करने का मौका है।

टोक्यो में टूटा था मनु का दिल

मनु भादर के लिए टोक्यो ओलंपिक निराशाजनक रहा था उन्होंने टोक्यो में तीन इवेंट्स में हिस्सा लिया लेकिन किसी के भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी ।ओलंपिक से पहले कोच जसपाल राणा के साथ उनका विवाद भी काफी चर्चा में रहा।

जसपाल की वापसी दिलाएगी मेडल

टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मनु भाकर कोच जसपाल राणा के साथ फिर से ट्रेनिंग करने लगी इसका असर ट्रायल्स में भी देखने को मिला। ट्रायल्स में मनु भाकर ने तीन इवेंट्स के लिए अपनी जगह पक्की की। मनु शनिवार को 10 मी महिला एयर पिस्टल इवेंट में तीसरे स्थान पर रही उन्होंने 580 अंक हासिल किए और सभी शूटर में सबसे ज्यादा x लगाने वाली खिलाड़ी रहीं। मनु के 60 में से 27 शॉट इन ए सर्किल पर लगे उनके प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें मेडल का दावेदार माना जा रहा है। मनु के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका है भारत साल 2012 के बाद से शूटिंग में कोई ओलंपिक मेडल नहीं जीता है भारत के पास अभी इंतजार खत्म करने का मौका है और इसकी जिम्मेदारी मनु पर होगी।

36 साल से मेडल के इंतजार में भारतीय तीरंदाज

भारत की महिला और पुरुष तीरंदाजी टीमों ने रैंकिंग राउंड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट के सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। दोनों टीमें पहले ओलंपिक पदक का सपना पूरा करने के लिए केवल दो जीत दूर है। भारत ने तीरंदाजी में 1988 में डेब्यू किया। हालांकि अभी तक उसके तीरंदाज क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ने में नाकाम रहे हैं।

रविवार को सभी की निगाहें अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी पर टिकी रहेंगी। भारतीय टीम ने रैंकिंग राउंड में 1983 अंक बनाए थे। अपना चौथा ओलंपिक खेल रही दीपिका कुमारी रैंकिंग राउंड में भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन यहां उन्हें फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ेगी। वहीं रैंकिंग राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अंकिता भक्त से फिर से रैंकिंग राउंड वाला प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।