पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला दिन मेडल की उम्मीद लेकर आया। तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में पुरुष टीम ने अच्छा खेल दिखाया। धीरज बोमादेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव की तिकड़ी ने रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल करके मेडल की राह आसान कर ली है। टीम सीधा क्वार्टरफाइनल में खेलेगी। इससे पहले महिला टीम ने भी चौथा स्थान पर हासिल किया था।
भारत की शुरुआत नहीं थी अच्छी
भारतीय खिलाड़ियों की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहली कुछ सीरीज के बाद तीनों तीरंदाज टॉप 10 से बाहर थे। हालांकि तरुणदीप राय ने पहले हाफ के खत्म होने से पहले अच्छी वापसी की। इसके बाद दूसरे हाफ में धीरज ने कमाल का खेल दिखाया जिसका टीम इवेंट में भारत की रैंकिंग पर भी पड़ा।
धीरज बोमादेवरा ने की शानदार वापसी
भारत के लिए धीरज बोमादेवरा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 681 का स्कोर हासिल किया जिसमें 39 परफेक्ट 10 थे। तरुणदीप राय ने 674 अंक हासिल किए। वह रैंकिंग में 14वें स्थान पर रहे। वहीं प्रवीण जाधव 658 के अंक के साथ 39वें स्थान पर रहे। तीनों के अंक मिलाकर टीम रैंकिग में भारत का स्कोर 2013 रहा। भारत को इस स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला।
टीम इवेंट की रैंकिंग में पहले स्थान पर कोरिया रहा। दूसरे पर फ्रांस, तीसरे पर भारत और चौथे पर चीन। तीसरी सीड के कारण भारत फाइनल मुकाबले से पहले मेडल के प्रबल दावेदार कोरिया का सामना नहीं करेगा। क्वार्टरफाइनल में वह कोलंबिया और तुर्की के विजेता से होगा। अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो सेमीफाइनल में उसका सामना फ्रांस से होगा। भारत का फाइनल में कोरिया से सामना हो सकता है। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली बात यह है कि भारतीय टीम इसी साल कोरिया को भी हरा चुकी है।