Paris Olympics 2024 Full Match Schedule: खेलों के महाकुंभ के शुरू होने में कुछ ही समय बचा है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। यूं तो पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी लेकिन इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से हो जाएगी।

भारत इस बार 16 खेलों में दावेदारी पेश करेगा। देश की ओर से 47 महिलाएं और 65 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था और सात मेडल जीते थे। इस बार भारत की मेडल संख्या के और बढ़ने की उम्मीद जताई गई है।

ओलंपिक में भारत के सफर की शुरुआत 25 जुलाई से होगी। सबसे पहले भारतीय तीरंदाज चुनौती पेश करेंगे। भारत का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई को होगा। भारत का पहला मेडल इवेंट शूटिंग में है।

भारत का पूरा शेड्यूल

तारीखखेलइवेंट
25 जुलाईतीरंदाजी (आर्चरी)महिला इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड
पुरुष इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड
26 जुलाईओपनिंग सेरेमनी
27 जुलाईहॉकीभारत बनाम न्यूजीलैंड
बैडमिंटनपुरुष और महिला सिंगल्स ग्रुप स्टेज
पुरुष और महिला डबल्स ग्रुप स्टेज
बॉक्सिंगराउंड ऑफ 32
रोउिंगपुरुष सिंगल्स सक्लस हीट्स
शूटिंग10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल मेडल मैच
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन
टेबल टेनिसमहिला और पुरुष सिंगल्स राउंड ऑफ 32
टेनिसमहिला और पुरुष सिंगल्स पहला राउंड
महिला और पुरुष डबल्स पहला राउंड
28 जुलाईतीरंदाजी-महिला टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स रेपेचेज राउंड
शूटिंग10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल महिला फाइनल
तैराकीपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक हीट्स
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल हीट्स
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल एसएफ
29 जुलाईतीरंदाजीपुरुष टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल तक
हॉकीभारत बनाम अर्जेंटीना
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स एसएफ ई/एफ
शूटिंगट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल
10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल
तैराकीपुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल
महिला 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल
टेबल टेनिसपुरुष और महिला सिंगल्स- राउंड ऑफ 64
टेनिसदूसरे राउंड के मैच
30 जुलाईतीरंदाजीमहिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
पुरुष व्यक्तिगत राउंड ऑफ 64 और राउंड ऑफ 32
घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 1
हॉकीभारत बनाम आयरलैंड
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स क्वार्टर फाइनल
शूटिंगट्रैप महिला क्वालिफिकेशन
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम मेडल मैच
ट्रैप पुरुष फाइनल
31 जुलाईबॉक्सिंगक्वार्टर फाइनल
घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत दिन 2
रोइंगपुरुष एकल स्कल्स सेमीफाइनल
शूटिंग50 मीटर राइफल 3 पोजिशन पुरुष क्वालिफिकेशन
ट्रैप महिला फाइनल
टेबल टेनिसराउंड ऑफ़ 16
टेनिसपुरुष डबल्स सेमीफाइनल
01 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
महिलाओं की 20 किमी रेस वॉक
बैडमिंटनपुरुषों और महिलाओं के डबल्स क्वार्टर फाइनल
पुरुषों और महिलाओं के सिंगल्स राउंड ऑफ 16
हॉकीभारत बनाम बेल्जियम
गोल्फपुरुषों का राउंड 1
जूडोमहिलाओं का 78+ किग्रा राउंड ऑफ 32 से फाइनल
रोइंगपुरुषों का सिंगल स्कल्स एसएफ ए/बी
सेलिंगपुरुषों और महिलाओं की डिंगी रेस 1-10
शूटिंग50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुषों का फाइनल
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिलाओं का क्वालिफिकेशन
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं का सिंगल क्वार्टर फाइनल
टेनिसपुरुषों का सिंगल क्वार्टर फाइनल
02 अगस्ततीरंदाजीमिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 से फाइनल
एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट क्वालीफिकेशन
बैडमिंटनमहिला डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स सेमीफाइनल
पुरुष सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
हॉकीभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
गोल्फपुरुष राउंड 2
रोइंगपुरुष सिंगल स्कल्स फाइनल
शूटिंगस्कीट पुरुष क्वालीफिकेशन
25 मीटर पिस्टल महिला क्वालीफायर
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला फाइनल
टेबल टेनिसपुरुष और महिला सिंगल्स सेमीफाइनल
तीन अगस्ततीरंदाजीमहिला व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल
एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट फाइनल
बैडमिंटनमहिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल
महिला डबल्स पदक मैच
बॉक्सिंगक्वार्टर फाइनल
गोल्फपुरुष राउंड 3
शूटिंगस्कीट पुरुष क्वालिफिकेशन – दिन 2
स्कीट महिला क्वालिफिकेशन – दिन 1
25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल
स्कीट पुरुष फाइनल
टेबल टेनिसमहिला सिंगल्स मेडल मैच
टेनिसपुरुष सिंगल्स मेडल मैच
04 अगस्ततीरंदाजीपुरुषों का व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 से फाइनल
एथलेटिक्समहिलाओं का 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1
पुरुषों का लॉन्ग जंप क्वालिफिकेशन
बैडमिंटनमहिला और पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल
पुरुष डबल्स मेडल
मुक्केबाजीसेमीफाइनल
घुड़सवारीड्रेसेज व्यक्तिगत ग्रैंड प्रिक्स फ्रीस्टाइल
हॉकीपुरुषों का क्वार्टर फाइनल
गोल्फपुरुषों का राउंड 4
शूटिंग25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों का क्वालिफिकेशन-स्टेज 1
स्कीट महिलाओं का क्वालिफिकेशन – दिन 2
स्कीट महिलाओं का फाइनल
टेबल टेनिसपुरुष सिंगल्स मेडल मैच
05 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ राउंड 1
महिलाओं की 5000 मीटर फ़ाइनल
बैडमिंटनमहिला और पुरुष सिंगल्स मेडल मैच
शूटिंगस्कीट मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन
25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल पुरुषों का फ़ाइनल
स्कीट मिक्स्ड टीम मेडल मैच
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम राउंड ऑफ़ 16
कुश्तीमहिलाओं का 68 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टरफाइनल
06 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों की जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल
पुरुषों की लॉन्ग जंप
बॉक्सिंगसेमीफ़ाइनल
हॉकीपुरुषों की सेमीफाइनल
सेलिंगपुरुषों और महिलाओं की डिंगी मेडल रेस
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम क्वार्टरफाइनल
कुश्तीमहिलाओं की 68 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 50 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टर फाइनल
07 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ फ़ाइनल
मैराथन रेस वॉक
मिक्स्ड रिले
महिलाओं की 100 मीटर हर्डस रेस राउंड 1
महिलाओं की जैवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन
पुरुषों की हाई जंप क्वालिफिकेशन
पुरुषों की ट्रिपल जंप क्वालिफिकेशन
मुक्केबाजीपुरुषों की 63.5 किग्रा
पुरुषों की 80 किग्रा फ़ाइनल
गोल्फ़महिलाओं का राउंड 1
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं के टीम इवेंट का क्वार्टरफाइनल
वेटलिफ्टिंगमहिलाओं की 49 किग्रा कुश्ती
कुश्तीमहिलाओं की 50 किग्रा SF से पदक मैच
महिलाओं की 53 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टर फाइनल
08 अगस्तएथलेटिक्सपुरुषों का जेवलिन थ्रो फाइनल
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ रेपेचेज
महिलाओं की शॉट पुट क्वालिफिकेशन
मुक्केबाजीपुरुषों का 51 किग्रा
महिलाओं का 54 किग्रा फाइनल
हॉकीपुरुषों के मेडल मैच
गोल्फमहिलाओं का राउंड 2 टेबल
टेनिसपुरुषों और महिलाओं का सेमीफाइनल
कुश्तीमहिलाओं का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल
महिलाओं का 53 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
पुरुषों का 57 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टरफाइनल
09 अगस्तएथलेटिक्समहिलाओं की 4×400 मीटर रिले राउंड 1
पुरुषों की 4×400 मीटर रिले राउंड 1
महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ सेमीफाइनल
महिलाओं का शॉट पुट फाइनल
पुरुषों का ट्रिपल जंप फाइनल
मुक्केबाजीपुरुषों की 71 किग्रा
महिलाओं की 50 किग्रा
पुरुषों की 92 किग्रा
महिलाओं की 66 किग्रा फाइनल
गोल्फमहिलाओं की राउंड 3
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम मेडल मैच
कुश्तीमहिलाओं की 57 किग्रा सेमीफाइनल से लेकर मेडल मैच
पुरुषों की 57 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच
महिलाओं की 62 किग्रा राउंड ऑफ 16 और क्वार्टर फाइनल
10 अगस्तएथलेटिक्समहिलाओं की 4×400 मीटर रिले फाइनल
पुरुषों की 4×400 मीटर रिले फाइनल
महिलाओं की 100 मीटर हर्डल दौड़ फाइनल
महिलाओं की जैवलिन थ्रो फाइनल
पुरुषों की हाई जंप फाइनल
मुक्केबाजीमहिलाओं की 57 किग्रा
पुरुषों की 57 किग्रा
महिलाओं की 75 किग्रा
पुरुषों की +92 किग्रा फाइनल
गोल्फमहिलाओं का राउंड 4
टेबल टेनिसपुरुषों और महिलाओं की टीम मेडल मैच
कुश्तीमहिलाओं का 76 किग्रा राउंड ऑफ़ 16 और क्वार्टरफाइनल
महिलाओं का 62 किग्रा सेमीफाइनल और मेडल मैच
11 अगस्तकुश्तीमहिलाओं के 76 किग्रा सेमीफाइनल से मेडल मैच तक