पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरुआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी के बाद पेरिस ओलंपिक का पहला दिन 27 जुलाई है। शनिवार को भारत के निशानेबाज मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। भारत के पास पहले ही दिन मेडल जीतने का मौका होगा। निशानेबाजों के अलावा टेबल टेनिस, टेनिस, रोइंग, बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय हॉकी टीम एक्शन में होगी।

भारतीय निशानेबाजों की नजर मेडल पर

10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में भारत की दो जोड़ियां नजर आएंगी। वहीं पुरुष और महिला पिस्टल टीम इवेंट में मनु भाकर, रिदम सांगवान और सरबजोत सिंह जैसे स्टार नजर आएंगे। भारतीय हॉकी टीम ग्रुप राउंड के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और महिला-पुरुष की डबल्स जोड़ियां भी एक्शन में होंगी।

बॉक्सिंग और टेबल टेनिस के भी शुरू होंगे मुकाबले

बॉक्सिंग में भारत की युवा खिलाड़ी प्रीति पंवार राउंड ऑफ 32 का मैच खेलने उतरेंगी। वहीं टेबल टेनिस के पुरुष सिंगल्स वर्ग में हरमीत देसाई पहले राउंड का मैच खेलने उतरेंगे। टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी भी पहले राउंड का मैच खेलने उतरेंगे।

समयइवेंटखिलाड़ी
दोपहर 12:30 बजेशूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)इलावेनिल और संदीप सिंह
रमीता जिंदल और अर्जुन बबूता
दोपहर 12:30 बजेरोइंग (पुरुष स्कल्स हीट)बलराज पंवार
दोपहर 1:00 बजेघुड़सवारी: ड्रेसेजअनुश अग्रवाल
दोपहर 02:00 बजेशूटिंग (10M एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन)अर्जुन चीमा और सरबजोत सिंह
दोपहर 03:30 बजेटेनिस (पुरुष डबल्स का पहला राउंड)रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी
शाम 4:00 बजेशूटिंग (10M एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन)मनु भाकर और रिदम सांगवान
शाम 5:30 बजेबैडमिंटन (पुरुष सिंगल और पुरुष डबल्स)लक्ष्य सेन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी
शाम 6:30 बजेटेनिस (पुरुष सिंगल्स) सुमित नागल
शाम 6:30 बजेटेबल टेनिस (पुरुष सिंगल्स)हरमीत देसाई
रात 9:00 बजेपुरुष हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)
रात 11:00 बजेबैडमिंटन (महिला डबल्स)अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो
रात 11:30 बजेबॉक्सिंग (महिला 54 किलोग्राम – राउंड ऑफ 32)प्रीति पंवार