पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन 26 जुलाई को होना है। इन खेलों में भारत के सफर की शुरुआत 25 जुलाई से ही हो गई। भारतीय तीरंदाज एक्शन में दिखाई दिए। भारत की महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने रैंकिंग राउंड के तहत क्वार्टरफाइनल में सीधी एंट्री हासिल कर ली है। भारत को टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले इस बार बेहतर ड्रॉ मिला है।
महिला वर्ग में दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर हिस्सा लें रही थी। भारत की अंकिता भक्त 11वें, भजन कौर 23वें और दीपिका 24वें स्थान पर रही। टीम रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर रहा। इसका मतलब यह है कि भारत टीम इवेंट में सीधा क्वार्टरफाइनल मैच खेलेगा। भारत की ओर से अंकिता सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली खिलाड़ी रहीं।
पुरुष टीम ने भी रैंकिंग राउंंड में अच्छा प्रदर्शन किया। धीरज 681 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। तरुणदीप राय 676 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहे। वहीं प्रवीण जाधव 658 अंकों के साथ 39वें स्थान पर रहे। भारतीय टीम कोरिया और फ्रांस के बाद तीसरे स्थान पर रही। वहीं मिक्स्ड टीम इवेंट में अंकिता और धीरज पांचवें स्थान पर रहे।
पुरुष टीम: तीसरी वरीयता
मिश्रित टीम :(धीरज और अंकिता): 5वीं वरीयता
धीरज बोम्मदेवरा: 681 (चौथी वरीयता)
तरूणदीप राय: 674 (14वां)
प्रवीण रमेश जाधव: 658 (39वां)
पुरुष और महिला रिकर्व राउंड के बाद अंकिता भक्त (महिला टीम की टॉप स्कोरर) और धीरज (पुरुष टीम के टॉप स्कोरर) ने मिक्स्ड टीम इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दोनों 1347 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
भारतीय टीम रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रही। टीम के 2013 अंक थे। इस रैंकिंग के कारण भारत ने क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की है। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि वह फाइनल से पहले गोल्ड के प्रबल दावेदार कोरिया का सामना नहीं करेंगे।

भारत के अनुभवी तरुणदीप राय 674 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहे। प्रवीण जाधव वापसी नहीं कर सके जो कि 658 अंकों के साथ 39वें स्थान पर रहे।
भारत के सबसे युवा खिलाड़ी धीरज ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और वह आखिर में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 681 अंक हासिल किए। शुरुआती सीरीज में धीरज टॉप 30 से भी बाहर चल रहे थे।
भारतीय पुरुष तीरंदाजों की वापसी के कारण टीम रैंकिंग में भी देश की वापसी हो गई। वह तीसरे स्थान पर हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद फ्रांस से चार ही अंक पीछे है।
भारतीय तीरंदाज धीरज ने दूसरे हाफ में अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने दूसरे हाफ की पहली सीरीज में 58 अंक हासिल किए। धीरज फिलहाल 10वें स्थान पर हैं।
पहले हाफ के बाद तरुणदीप राय के 337 अंक हैं। वह फिलहाल 14वें स्थान पर हैं। 335 अंकों के साथ धीरज 24वें स्थान पर हैं। वहीं प्रवीण जाधव के 328 अंक हैं।
पहली बार ओलंपिक में खेल रहे धीरज बोमादेवरा 24 ऐरो के बाद 27वें स्थान पर हैं। चार सीरीज के बाद उनके 222 अंक हैं।

पुरुषों का रैंकिंग राउंड शुरू हो गया है। 18 ऐरो (तीर) के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी तरुणदीप राय 16वें स्थान पर हैं। उन्होंने पहली सीरीज में 55 अंक हासिल किए थे। तीन सीरीज के बाद उनके 170 अंक हैं।

अबसे कुछ देर में पुरुषों के रैंकिंग राउंड की भी शुरुआत होगी। भारत की ओर से धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, और प्रवीण जाधव चुनौती पेश करेंगे।
पहले राउंड के बाद टीम इवेंट में भारत चौथे स्थान पर रहा। अंकिता, भजन और दीपिका ने मिलकर 1983 का स्कोर हासिल किया। ऐसे में भारत टीम इवेंट में सीड हासिल करने वाले देशों में शामिल रहेगा।

टीम इवेंट में भारत चौथे स्थान पर रहा। अंकिता, भजन और दीपिका ने मिलकर 1983 का स्कोर हासिल किया। ऐसे में भारत टीम इवेंट में सीड हासिल करने वाले देशों में शामिल रहेगा। भारत सीधे क्वार्टर फाइनल खेलेगा।
रैंकिंग राउंड में कोरिया की लिम सिहयोन ने 694 के स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। वहीं कोरिया की ही सुहयेोन नाम 688 के स्थान पर रहीं।
भारत की भजन कौर 659 अंकों के साथ 22वें स्थान पर रही। वहीं चौथा ओलंपिक खेल रही दीपिका कुमारी 658 अंक के साथ 23वें स्थान पर रही। इन दोनों खिलाड़ियों को सीड नहीं दी जाएगी।
महिलाओं का रैंकिंग राउंड खत्म हो चुका है। भारत की अंकिता भक्त ने 60 ऐरो (तीर) में 666 का स्कोर हासिल किया जो कि उनका सीजन बेस्ट प्रदर्शन हैं। उनके 30 तीर परफेक्ट 10 पर लगे।

भारत की दिग्गज खिलाड़ी दीपिका कुमारी 37वें स्थान पर हैं। उनका कुल स्कोर छह सीरीज के 327 ही है।

अंकिता भक्त छह सीरीज के बाद 12वें स्थान पर खिसक गई हैं। उनका कुल स्कोर 335 है।

भारत की भजन कौर पांच सीरीज में निशाने लगा चुकी हैं जिसके बाद उनका स्कोर 276 है। वह फिलहाल 23वें स्थान पर हैं।

भारत की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी तीन सीरीज खेल चुकी हैं। उनका कुल स्कोर 161 है। उन्होंने छह परफेक्ट स्कोर लगाए हैं।

अंकिता भक्त अब तक 10 बार निशाने लगा चुकी हैं जिसके बाद उनका स्कोर 111 है। उनके दो निशाने बाहर रहे। दो सीरीज के बाद वह 12वें स्थान पर हैं।

पुरुष: धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, और प्रवीण जाधव
भारत के दिग्गज खिलाड़ी तरुणदीप चौथी बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे हैं। वहीं प्रवीण जाधव दूसरी बार ओलंपिक खेलेंगे। युवा धीरज के लिए डेब्यू ओलंपिक है।
टीम इवेंट में टॉप चार में रहने वाले देश सीधा क्वार्टरफाइनल खेलेंगे। वहीं पांच से 12 की रैंक पर रहने वाले देशों का एक-दूसरे से सामना राउंड ऑफ 16 में ही होगा।
रैंकिंग राउंड में हर तीरंदाज के व्यक्तिगत स्कोर से उन्हें सिंगल वर्ग में सीड दी जाती है। जबकि एक देश के सभी तीरंदाजों के स्कोर को मिलाकर आने स्कोर की तर्ज पर टीम इवेंट के लिए सीड दी जाती है।
रैंकिंग राउंड की मदद से 128 खिलाड़ियों को सीड दी जाती है। हर खिलाड़ी को दो हाफ में 72 निशाने लगाने होते हैं। इसके फाइनल स्कोर के बाद खिलाड़ियों की सीड तय होती है। इस सीड की मदद से ही फिर ड्रॉ तैयार किया जाता है।
पेरिस ओलंपिक में आज भारत के महिला और पुरुष रिकर्व तीरंदाज इंडीविजुअल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लेंगे। पहले महिलाएं एक्शन में होंगी वहीं इसके बाद पुरुष तीरंदाज निशाना लगाने उतरेंगे।
पेरिस ओलंपिक 2024 के इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से हुई। वहीं भारतीय खिलाड़ियों के सफर की शुरुआत आज से होगी। 25 जुलाई को भारतीय तीरंदाज एक्शन में होंगे।