पेरिस ओलंपिक में आज कई भारतीय खिलाड़ी एक्शन में दिखाई देंगे जिसमें बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और बॉक्सर निकहत जरीन जैसे नाम शामिल हैं। भारत के दिन की शुरुआत शानदार रही। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने देश का मेडल का खाता खोला। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उन्होंने शनिवार को क्वालिफाइंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी।
IND vs SL, Women Asia Cup Final Updates
भारत की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ग्रुप राउंड के पहले मैच में मालदीव् की खिलाड़ी के खिलाफ आसान जीत दर्ज की। वहीं देश के नंबर वन पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने भी पहले मैच में जीत हासिल की। भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने पहले राउंड के मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। उनका सामना जर्मनी की मैक्सी करिना से था। निकहत को मुश्किल ड्रॉ मिला है जिस कारण उनके लिए अच्छी शुरुआत काफी अहम थी।
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस के कोरेनटिन मौटेट के हाथों 6-2, 2-6,7-5 से हार मिली।
भारत के दिग्गज खिलाड़ी अचंत शरत कमल को पेरिस ओलंपिक के पहले ही मैच हार मिली और उनका सफर खत्म हो गया। शरत को स्लोवाकिया के कुजुल डैनी से 2-4 से हार मिली। यह शरत का चौथा ओलंपिक है।
भारत की महिला तीरंदाजी टीम अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर मेडल जीतने का मौका खो बैठी। वह नेदरलैंड्स के खिलाफ मैच 6-0 से हारी। वह शुरुआती तीन सेट हार गई।
भारत की महिला तीरंदाजी टीम एक्शन में हैं। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नेदरलैंड्स से है। भारत की ओर से दीपिका कुमारी, अंकित भकत और भजन कौर हिस्सा ले रही हैं।
देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने मनु भाकर को उनके ऐतिहासिक मेडल के लिए बधाई दी।
मनु भाकर भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज हैं। इसके साथ ही वह देश के लिए मेडल जीतने वाली युवा निशानेबाज भी हैं. मनु के पास सिल्वर जीतने का मौका था लेकिन वह 0.1 अंक से चूक गईं। मनु के पास अभी दो और इवेंट हैं। उन्हें 25 मीटर एयर पिस्टर और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में हिस्सा लेना है।
भारत की युवा बॉक्सर निकहत जरीन ने भी पेरिस ओलंपिक में अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने अपने पहले मैच में जर्मनी की मैक्सी को 5-0 से मात दी। निकहत जरीन को बहुत मुश्किल ड्रॉ मिला है और उनके लिए हर जीत काफी अहम है।
मनु भाकर के बाद अर्जुन बबूता ने भी भारत को गुडन्यूज दी। उन्होंने 630.1 के स्कोर के साथ सातवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा। उन्होंने 221.7 के स्कोर के साथ मेडल अपने नाम किया। यह भारत का पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल है।
क्वालिफाइंग राउंड में टॉप पर रहीं हंगरी की मेजर वैरोनिका बाहर होने वाली सबसे पहली निशानेबाज रहीं। 12 शॉट्स के बाद वेरोनिका का स्कोर 114.0 था। वहीं मनु भाकर 12 शॉट्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
मनु भाकर 10 शॉट्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं। दोनों कोरियाई खिलाड़ी उनसे आगे हैं।
मनु भाकर का इवेंट शुरू हो चुका है। पहली सीरीज के बाद मनु भाकर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पहली सीरीज के बाद 50.4 का स्कोर हासिल किया और वह दूसरे स्थान पर रहीं। हर सीरीज के बाद सबसे कम स्कोर करने वाले खिलाड़ी बाहर होते रहेंगे।
10 मीटर एयर रायफल पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो गया है। भारत की ओर से अर्जुन बबूता और संदीप सिंह हिस्सा ले रहे हैं। अर्जुन बबूत ने शुरुआती तीन सीरीज के टॉप 8 में जगह बनाई हुई है लेकिन संदीप सिंह संघर्ष कर रहे हैं।
भारत की युवा टेबल टेनिस स्टार श्रीजा अकुला ने भी ओलंपिक में अच्छी शुरुआत हासिल की है। उन्होंने अपने पहले मैच स्वीडन की क्रिश्चियन कालबर्ग ने को 4-0 से मात दी। दिग्गज खिलाड़ी मनिका बत्रा और अचंत शरत कमल भी आज एक्शन में नजर आएंगे।
भारत की मनु भाकर अबसे कुछ देर बाद 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में उतरेंगी। मनु भाकर का यह पहला इवेंट हैं। वह साल 2004 के बाद शूटिंग के व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।
भारत की इलावेनिल ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वह टॉप 8 में जगह नहीं बना पाई। आखिरी सीरीज के 8वें शॉट में उन्होंने 9.9 का स्कोर किया जिसके कारण वह टॉप 8 से बाहर हो गईं। इससे पहले उन्होंने पूरे गेम में शानदार लीड ली हुई थी।
10 मीटर एयर राइफल महिला क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर रहकर रमिता जिंदल ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। उन्होंने 631.5 का स्कोर हासिल किया। रमिता की शुरुआत धीमी रही थी लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे वापसी की और आखिरी सीरीज के दौरान टॉप पांच में जगह पक्की की।
पीवी सिंधु ने ग्रुप राउंड में आसान जीत के साथ शुरुआत की। सिंधु ने मालदीव की फातिमाथ को 21-9,21-6 से मात दी।
इलावेनिल वालारिवन ने पहली सीरीज में 105.8 का स्कोर हासिल किया। वह फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं। वहां रमिता जिंदल ने पहली सीरीज में 104.3 का स्कोर हासिल किया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ग्रुप राउंड का पहला मैच खेलने उतरी हैं। उनका सामना मालदीव्स की अब्दुल रज्जाक फातीहमाल से है।
भारत की राइफल शूटर रमिता जिंदल और इलावेनिल वालारिवन का इवेंट शुरू हो चुका है। 44 शूटर क्वालफाइंग इवेंट का हिस्सा हैं। इसमें से टॉप 8 खिलाड़ी फाइनल में पहुंचेंगे।
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: इलावेनिल वलारिवन, दोपहर 12.45 बजे
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन: संदीप सिंह और अर्जुन बाबूता, दोपहर 2.45 बजे
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल: मनु भाकर, दोपहर 3.30 बजे
मनु भाकर: 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंचीं
भारतीय हॉकी टीम : भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से मात दी
हरमीत देसाई : पहले राउंड में 4-0 से जीत हासिल की
प्रीति पंवार : बॉक्सर ने पहला मैच 5-0 से जीत हासिल की
सात्विक-चिराग : पहला मैच 21-14, 21-7 से मात दी
लक्ष्य सेन: ग्रुप राउंड का पहला मैच जीता
ओलंपिक खेलों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और दूरदर्शन पर हो रहा है। पेरिस ओलंपिक को मुफ्त में देखना का विकल्प भी आपके पास है। जियो सिनेमा पर इन खेलों की मुफ्त स्ट्रीमिंग हो रही है।
पेरिस ओलंपिक का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारत मेडल जीतने से चूक गया था। हालांकि आज भारत के पास एक बार फिर से मौका है कि वह मेडल का खाता खोले।