पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला दिन मिला जुला रहा। जहां शुरुआत में निशानेबाजों ने निराश किया वहीं मनु भाकर ने भारतीयों को खुश होने का कारण दिया। वहीं इसके बाद भारत और बैडमिंटन खिलाड़ी, टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने भी जीत की सौगात दी। दिन का अंत भी भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ किया।

शूटिंग में भारत के हाथ आई गुडन्यूज

दिन का पहला इवेंट रोइंग इवेंट था जहां बलराज पंवार ने देश का प्रतिनिधित्व किया। वह हीट्स में चौथे स्थान पर रहे और क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया। शूटिंग का 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट था। भारत की दो जोड़ियों ने इस हिस्सा लिया लेकिन कोई भी फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया। इसके बाद पुरुष 10 एयर पिस्टल में भी भारत के दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सरबजोत सिंह नौवें स्थान पर रहे और क्वालिफाई नहीं कर पाए। हालांकि मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बनाई।

बैडमिंटन में भी मिली खुशखबरी

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी एक्शन में थे। लक्ष्य सेन और भारत की डबल्स जोड़ी सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी कोर्ट पर उतरे। दोनों ने अपने-अपने ग्रुप राउंड का मुकाबला जीत गए। भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को मात देकर ग्रुप राउंड में पहली जीत दर्ज की।

समयइवेंटखिलाड़ीपरिणाम
दोपहर 12:30 बजेशूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)इलावेनिल और संदीप सिंह
रमीता जिंदल और अर्जुन बबूता
कोई टीम नहीं कर पाई क्वालिफाई
दोपहर 12:30 बजेरोइंग (पुरुष स्कल्स हीट)बलराज पंवारहीट्स में चौथे स्थान पर रहे बलराज
दोपहर 02:00 बजेशूटिंग (10M एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन)अर्जुन चीमा और सरबजोत सिंहफाइनल के लिए कोई नहीं कर पाया क्वालिफाई
दोपहर 03:30 बजेटेनिस (पुरुष डबल्स का पहला राउंड)रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजीबारिश के करण
शाम 4:00 बजेशूटिंग (10M एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन)मनु भाकर और रिदम सांगवानमनु भाकर ने फाइनल के लिए क्वालिफाई
शाम 5:30 बजेबैडमिंटन (पुरुष सिंगल और पुरुष डबल्स)लक्ष्य सेन
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी – चिराग शेट्टी
लक्ष्य सेन ने जीता मैच
सात्विक-चिराग ने जीता मैच
शाम 6:30 बजेटेबल टेनिस (पुरुष सिंगल्स)हरमीत देसाईहरमीत देसाई ने जीता मैच
रात 9:00 बजेपुरुष हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)भारत ने 3-2 से जीता मैच
रात 11:30 बजेबॉक्सिंग (महिला 54 किलोग्राम – राउंड ऑफ 32)प्रीति पंवार