फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से खेलों का सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत होगी। दुनिया भर के 10 हजार एथलीट्स अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने पेरिस पहुंचेंगे। पिछले एक दशक से इन खेलों की तैयारी में लगे पेरिस में फैंस को काफी कुछ अलग नजर आएगा। खेलों के लिहाज से देखें तो यहां एक खेल पहली बार शामिल किया गया है वहीं कुछ खेल नजर नहीं आएंगे।

यह खेल होंगे शामिल

पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों के 329 इवेंट्स का आयोजन होगा। इन 32 खेलों में से 28 कोर स्पोर्ट्स हैं। कोर स्पोर्ट्स वह खेल होते हैं जिन्हें कोई मेजबान हटा नहीं सकता। पेरिस की आयोजन समिति के निर्णय के बाद इन खेलों के लिए ब्रेक डांसिंग को शामिल किया गया हैं। यह उनका इस खेल में डेब्यू होगा। वहीं साल 2020 में टोक्यो ओलंपिक में शामिल किए गए खेल स्टेकबोर्डिंग, स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग और सर्फिंग पेरिस ओलंपिक खेलों का भी हिस्सा रहेंगे।

पेरिस ओलंपिक में नहीं दिखेंगे यह खेल

साल 2020 में टोक्यो की आयोजन समिति ने कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल को शामिल किया था लेकिन पेरिस में यह खेल नजर नहीं आएंगे। पेरिस की आयोजक समिति इन खेलों को शामिल करने में दिलचस्पी नहीं रखती थी।

पेरिस ओलंपिक में शामिल खेल और इवेंट्स की पूरी लिस्ट

तीरंदाजी – 05 इवेंट्स

एथलेटिक्स – 48 इवेंट्स

बैडमिंटन – 05 इवेंट्स

बास्केटबॉल – 04 इवेट्स

मुक्केबाजी – 13 इवेंट्स

ब्रेकिंग – 02 इवेंट्स

कैनोइंग -06 स्लैलम इवेंट्स
10 स्प्रिंट इवेंट्स शामिल हैं

साइकिलिंग – 02 BMX फ्रीस्टाइल इवेंट्स
02 BMX रेसिंग इवेंट्स
02 माउंटेन बाइकिंग इवेंट्स
04 रोड साइकिलिंग इवेंट्स
12 ट्रैक साइकिलिंग इवेंट्स शामिल हैं

घुड़सवारी – 06 इवेंट्स

तलवारबाज़ी – 12 इवेंट्स

फ़ील्ड हॉकी – 02 इवेंट्स

फ़ुटबॉल – 02 इवेंट्स

गोल्फ़ – 02 इवेंट्स

जिमनास्टिक – 14 आर्टिस्टिक जिमनास्टिक इवेंट्स
02 रिदमिक जिमनास्टिक
02 ट्रैम्पोलिन इवेंट्स शामिल

हैंडबॉल – 02 इवेंट्स

जूडो – 15 इवेंट्स

मॉडर्न पेंटाथलॉन – 02 इवेंट

रोइंग – 14 इवेंट

रग्बी सेवन्स – 02 इवेंट

नौकायन – 10 इवेंट

शूटिंग – 15 इवेंट

स्केटबोर्डिंग – 04 इवेंट

स्पोर्ट क्लाइम्बिंग – 04 इवेंट

सर्फिंग – 02 इवेंट

टेबल टेनिस – 05 इवेंट

ताइक्वांडो – 08 इवेंट

टेनिस – 05 इवेंट

ट्रायथलॉन – 03 इवेंट

वॉलीबॉल – 04 इवेंट

वेटलिफ्टिंग – 10 इवेंट

कुश्ती -फ्रीस्टाइल – 12 इवेंट
ग्रीको-रोमन – 06 इवेंट