Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार 22 वर्षीय महिला शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह बना ली और भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। मनु साल 2004 के बाद शूटिंग के किसी व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। मनु भाकर ने इस इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड के खत्म होने के बाद तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई और उनके इस प्रदर्शन से इस बात की संभावना जग गई है कि वो इस प्रतियोगिता में भारत को मेडल दिला सकती हैं। फाइनल राउंड खत्म होने के बाद मनु भाकर का स्कोर 580 रहा जिसमें 27 एक्स भी शामिल रहा।
मनु ने लगाए टॉप 2 से ज्यादा एक्स
मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन के 6 राउंड में 97,97,98,96,96 अंक हासिल किए और उनके कुल 580 अंक रहे। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पहले नंबर पर हंगरी की वैरोनिका मेजर रहीं जिन्होंने 582 अंक हासिल किए और उन्होंने 22 एक्स लगाए जबकि दूसरे नंबर पर कोरिया की ओह ये जिन रहीं जिन्होंने 20 एक्स के साथ 582 अंक हासिल किए। वहीं मनु भारत ने इन दोनों से ज्यादा एक्स (27) लगाए, लेकिन सिर्फ 2 अंक से वो पीछे रह गईं।
मनु भाकर ने की शानदार वापसी
मनु भाकर ने इससे पहले साल 2018 में टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया था, लेकिन वो किसी भी इवेंट के फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थीं। टोक्यो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में वो 12वें स्थान पर रही थीं जबकि 25 मीटर पिस्टल इवेंट में वो 15वें नंबर पर रहीं थी। इसके अलावा वो 10 मीयर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेट में उनका सफर 7वें स्थान पर रहते हुए खत्म हुआ था। पिछले ओलंपिक में अपने इस प्रदर्शन को छोड़ते हुए मनु ने इस बार खुद को साबित किया और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली।