समर ओलंपिक के बाद एक बार फिर फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बार फिर खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा। दुनिया भर के पैरा एथलीट्स पैरा गेम्स के लिए यहां पहुंचेंगे। 28 अगस्त से 8 अगस्त के बीच पेरिस पैरालंपिक गेम्स आयोजित होंगे। 22 खेलों में 4400 एथलीट्स हिस्सा लेंगे। इन खेलों में 549 मेडल्स दांव पर होंगे जिसमें से 236 मेडल महिलाओं के लिए होंगे।

भारत भी इस बार अपना सबसे बड़ा दल पैरालंपिक के लिए भेज रहा है। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 18 मेडल हासिल किए और इस बार वह 25 मेडल जीतने के इरादे से इन खेलों में हिस्सा लेगा। भारत के पैरालंपिक एथलीट पहला जत्था पेरिस के लिए रवाना हो गया है। पहला जत्था पिछले पैरालंपिक के गोल्ड मेडल जैवलिन थ्रो एथलीट विजेता सुमित अंतिल के अगुवाई में रवाना हुआ है।

कब शुरू होंगे पेरालंपिक गेम्स 2024?

पेरिस पैरालंपिक गेम्स 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होंगे। यह खेल फ्रांस की राजधानी पेरिस में होंगे जहां कुछ समय पहले ही समर ओलंपिक का आयोजन हुआ था।

कब होगी पैरालंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी?

पैरालिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी 28 अगस्त को पेरिस की सीन नदी के किनारे होगी।

कितने भारतीय लेंगे हिस्सा?

भारत के कुल मिलाकर 84 एथलीट इन खेलों में हिस्सा लेंगे। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा पैरालंपिक दल है। इससे पहले टोक्यो में भारत के 54 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था।

कितनी भारतीय महिला महिला एथलीट्स लेंगी हिस्सा?

भारतीय दल में 32 महिला पैरा एथलीट शामिल हैं।

कितने खेलों में हिस्सा लेगा भारत?

पैरालंपिक खेलों में 22 खेलों में खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे। वहीं भारतीय खिलाड़ी 12 खेलों में हिस्सा लेंगे।

किन नए खेलों में हिस्सा लेगा भारत?

भारत पैरा साइकिलिंग, पैरा रोउिंग और ब्लाइंड जूडो में पहली बार हिस्सा लेगा।

कहां होगा पैरालंपिक खेलों का लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग?

पैरालंपिक खेलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर होगा। वहीं जियो सिनेमा पर इन खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।