Paris 2024 Olympics Live Streaming: पेरिस में 26 जुलाई 2024 से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली है। फ्रांस की राजधानी में दुनिया के 206 देशों के खिलाड़ी एक मंच पर आएंगे। 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों की शुरुआत होगी। 15 दिन तक चलने वाले खेलों के महाकुंभ हर चार में एक बार आयोजित होते हैं। यह 33वां मौका है जब समर ओलंपिक का आयोजन हो रहा है। पेरिस तीसरी बार इन खेलों का आयोजन करने वाला है। पेरिस ने साल 1900 और फिर 1924 में इन खेलों की मेजबानी की।

कैसे देखें ओलंपिक खेल

सभी देश ओलंपिक खेलों में अपने-अपने देशों को चीयर करने को तैयार हैं। कुछ लकी लोग ही इन खेलों को लाइव देख सकते हैं। बाकी सभी टीवी पर इसका लाइव टेलीकास्ट या फिर लाइव स्ट्रीमिंग देखेंगे। भारत में इन खेलों का लाइव प्रसारण भी होगा और लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी। जानिए यदि आप विदेश में हैं तो किस तरह ओलंपिक खेलोंको देख सकते हैं।

कब शुरू होंगे ओलंपिक खेल ?

ओलंपिक खेलों की शुरुआत 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी।

कहां आयोजित होंगे ओलंपिक खेल?

33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल फ्रांस की राजधोनी पेरिस में होंगे।

भारत – लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर
लाइव स्ट्रीमिंग: जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर

कनाडा – सीबीसी पर लाइव टेलीकास्ट
लाइव स्ट्रीमिंग: सीबीसी पेरिस ऐप पर

अमेरिका – लाइव टेलीकास्ट NBC, USA Network, CNBC और Golf Channel पर
लाइव स्ट्रीमिंग: पीकॉक ऐप

इंग्लैंड – लाइव टेलीकास्ट बीबीसी स्पोर्ट्स पर
लाइव स्ट्रीमिंग: बीबीसी आईप्लेयर पर

न्यूजीलैंड – लाइव टेलीकास्ट स्काई स्पोर्ट्स पर
लाइव स्ट्रीमिंग: स्काई स्पोर्ट्स नाउ पर