पैरालंपिक में 1 सितंबर को भारत का चौथा दिन होगा। तीन दिन में भारत के नाम 5 मेडल है और भारतीय खिलाड़ी रविवार को इस संख्या को बढ़ाने के इरादे से उतरेंगे। भारत ने अब तक शूटिंग में 4 और एथलेटिक्स में एक मेडल हासिल किया है।

रविवार को दिन की शुरुआत एक बार फिर भारत की गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अवनी लेखरा करेंगे। मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 क्वालीफिकेशन राउंड में उनके साथ सिद्धार्थ बाबू होंगे। इसके अलावा श्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण भी एक्शन में होंगे। भारत के पैरा एथलीट भी रविवार को एक्शन में नजर आएंगे।

पुरुष हाई जंप इवेंट में निषाद और रामपाल नजर आएंगे। टोक्यो ओलंपिक में टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीतने वाली भावना बेन पटेल भी अपने सफ़र की शुरुआत रविवार को करेंगी। तीरंदाजी में भारत के राकेश कुमार पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड इवेंट में उतरेंगे। वहीं देश के लिए ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली एथलीट प्रीति पाल 100 मीटर के बाद महिला 200 मीटर में चुनौती पेश करेंगे।

समयखेलइवेंटखिलाड़ी
1:00 PMपैरा शूटिंगR3 मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशनअवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू
1:39 PMपैरा एथलेटिक्समहिला 1500 मीटरT11 राउंड 1
2:00 PMपैरा रोइंगमिक्स्ड डबल्स स्कल्स फाइनल B PR3नारायण कोंगनापल्ले और अनीता
3:00 PMपैरा शूटिंगमिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2 क्वालिफिकेशनश्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण
3:12 PMपैरा एथलेटिक्सपुरुष शॉट पुट फाइनल F40 फाइनलरवि रोंगाली (पदक इवेंट)
4:30 PMपैरा शूटिंग R3मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 फाइनलअवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू (अगर क्वालिफ़ाइड और मेडल इवेंट)
6:30 PMपैरा शूटिंगमिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2 फाइनलश्रीहर्ष देवराड्डी रामकृष्ण (यदि योग्य हैं और पदक इवेंट)
7:00 PMपैरा तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशनराकेश कुमार
8:10 PMपैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL3 सेमीफाइनलनितेश कुमार
8:10 PMपैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL4 सेमीफाइनलसुहास एल.वाई बनाम सुकांत कदम
8:30 PMपैरा टेबल टेनिसमहिला एकल WS4 राउंड ऑफ़ 16भाविनाबेन पटेल
10:40 PMपैरा एथलेटिक्स पुरुष हाई जंप T47 फ़ाइनलनिषाद कुमार, राम पाल (पदक इवेंट)
10:41 PMपैरा तीरंदाजीपुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन सेमीफाइनलराकेश कुमार
11:13 PMपैरा तीरंदाजीपुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन फाइनलराकेश कुमार (यदि योग्य और पदक इवेंट)
11:27 PMपैरा एथलेटिक्समहिला 200 मीटर T35 फाइनलप्रीति पाल (पदक इवेंट)