पैरालंपिक्स गेम्स 2024 के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी मेडल संख्या को बढ़ाने उतरेंगे। 31 अगस्त को भारत के पैरा निशानेबाज, पैरा तीरंदाज, पैरा साइकिलिस्ट और पैरा एथलीट एक्शन में होंगे। भारत के खाते में अब तक चार मेडल हैं। निशानेबाज अवनी लेखरा ने गोल्ड, मनीष नरवाल ने सिल्वर और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। आज पैरा शूटिंग सहित पैरा साइकलिंग में भी गोल्ड आने की उम्मीद है।

शीतल देवी भी होंगी एक्शन में

आज पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वरूप महावीर उन्हालकर कुछ ऐसा ही कमाल करने का इरादा लेकर उतरेंगे। वहीं रैकिंग राउंड में कमाल करने वाली तीरंदाज शीतल देवी शुरुआती राउंड का मैच खेलने उतरेंगी। क्वालिफाई करने पर वह आगे के मैच भी 31 अगस्त को ही खेलेंगी।

समयखेलइवेंटखिलाड़ी
12 बजेपैरा बैडमिंटनमहिला एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेजमंदीप कौर बनाम सेलिन ऑरली विनोट (ऑस्ट्रेलिया)
1:20 बजेपैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेजनितेश कुमार बनाम मोंगखोन बन्सन (थाईलैंड)
2 बजेपैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL3 ग्रुप प्ले स्टेजमनोज सरकार बनाम जियानयुआन यांग (चीन)
2:40पैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL4 ग्रुप प्ले स्टेजसुकांत कदम बनाम सिरिपोंग टीमारोम (थाईलैंड)
3:20पैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL4 ग्रुप प्ले स्टेजतरुण बनाम लुकास माजुर (फ्रांस)
3.3पैरा बैडमिंटनमहिला एकल SH6 ग्रुप प्ले स्टेजनिथ्या श्री सुमाथी सिवान बनाम लिन शुआंगबाओ (चीन)
4पैरा बैडमिंटनमहिला एकल SU5 ग्रुप प्ले स्टेजमनीषा रामदास बनाम किउ शिया यांग (चीन)
1 बजेपैरा शूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशनस्वरूप महावीर उन्हालकर
3:30पैरा शूटिंगमहिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशनरुबीना फ्रांसिस
1:30पैरा साइकिलिंगमहिलाओं की C1-3 500 मीटर टाइम ट्रायलज्योति गड़ेरिया
1:49पैरा साइकिलिंगपुरुषों की C1-3 1000 मीटर टाइम ट्रायलअरशद शेख
2:40पैरा रोइंगPR3 मिक्स्ड डबल स्कल्स रेपेचेजअनीता/नारायण कोंगनापल्ले
7पैरा आर्चरीएलोनोरा सार्टी (इटली) महिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8सरिता
8:59पैरा रोइंगमहिला व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशनशीतल देवी बनाम मारियाना जुनिगा (चिली)
10:38पैरा एथलेटिक्सपरवीन कुमार पुरुष जेवलिन थ्रोF57 फ़ाइनल में