पैरालंपिक गेम्स का दूसरा भारत के लिए कई गुडन्यूज लेकर आया। न सिर्फ भारत का मेडल का खाता खुला बल्कि तीन खिलाड़ी मेडल के करीब भी पहुंच गए। भारत की राइफल शूटर अवनी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता वहीं मोना अग्रवाल ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके अलावा मनीष रावल ने पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। वहीं प्रीति पाल ने भारत के लिए देश का पहला ट्रैक इवेंट मेडल जीता।

भारत के तीन पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की। नीतेश कुमार ने पुरुष सिंगल्स SL3 इवेंट के, सुहास यतिराज ने पुरुष सिंगल्स SL4 ग्रुप और तुलसीमथी मुरुगेसन ने महिला सिंगल्स SU5 के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। यह सभी खिलाड़ी मेडल से एक जीत ही दूर हैं। तुलसीमथी सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।

खेलइवेंटखिलाड़ीपरिणाम
पैरा बैडमिंटनमहिला एकल SL3 ग्रुप स्टेजमानसी जोशी बनाम ओक्साना कोज़िना।मानसी जोशी हारीं
पैरा शूटिंगमहिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 क्वालिफिकेशनअवनी लेखरा और मोना अग्रवाल।अवनी लेखरा – गोल्ड
मोना अग्रवाल – ब्रॉन्ज
पैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL3 ग्रुप स्टेज मैचमनोज सरकार बनाम मोंगखोन बन्सन।मनोज सरकार हारे
पैरा एथलेटिक्समहिला डिस्कस थ्रो F55 फाइनल (मेडल इवेंट)करम ज्योति और साक्षी कसाना।नहीं कर पाए क्वालिफाई
पैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL3 ग्रुप स्टेज मैचनितेश कुमार बनाम चीन के यांग जियानयुआन।नितेश कुमार की जीत
पैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SL4 ग्रुप स्टेज मैचसुहास यतिराज बनाम दक्षिण कोरिया के शिन क्यूंग ह्वान।सुहास यतिराज की जीत
पैरा शूटिंगपुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 क्वालीफिकेशनमनीष नरवाल और रुद्रांश खंडेलवालमनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल
पैरा बैडमिंटनमहिला एकल SL4 ग्रुप स्टेज मैचपलक कोहली बनाम इंडोनेशिया की लीन रत्री ओक्टिलापलक कोहली हारीं
पैरा साइकिलिंगC2 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफिकेशनअरशद शेखनहीं कर पाए क्वालिफाई
पैरा एथलेटिक्समहिलाओं की 100 मीटर-T35 फाइनल (पदक इवेंट)प्रीति पालब्रॉन्ज मेडल
पैरा शूटिंगमिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 क्वालीफिकेशनश्रीहर्ष देवराड्डी
पैरा बैडमिंटनमहिला एकल SU5 ग्रुप स्टेज मैचतुलसीमथी मुरुगेसन बनाम पुर्तगाल की बीट्रीज मोंटेइरोतुलसीमथी मुरुगेसन जीतीं
पैरा बैडमिंटनमहिला एकल SH6 ग्रुप स्टेज मैचनित्या श्री सिवान बनाम कै यी लिन।जीतीं
पैरा बैडमिंटनपुरुष एकल SH6 ग्रुप स्टेज मैचकृष्णा नागर बनाम माइल्स क्रेजवेस्की।हारे
पैरा बैडमिंटनमिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप स्टेज मैचसुहास यतिराज-पलक कोहली बनाम हिकमत रामदानी और लीनी रात्रि ओक्टिला।
पैरा बैडमिंटनमिश्रित युगल SL3-SU5 ग्रुप स्टेज मैचनीतेश कुमार-थुलसिमाथी मुरुगेसन बनाम फ्रांस के लुकास मजूर-फॉस्टिन नोएलनीतेश-थुलसिमाथी जीते
पैरा बैडमिंटनमिश्रित युगल SH6 ग्रुप चरण मैच मेंशिवराजन सोलाईमलाई-निथ्या श्री सिवान बनाम थाईलैंड के नत्थापोंग मीचाई और चाई सायांग चाई,शिवराजन सोलाईमलाई-निथ्या श्री सिवान हारे