भारत के टॉप के बिलियर्ड्स प्लेयर पंकज आडवाणी आजकल अपने खेल की जगह पीएम मोदी पर किए गए एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक झूठी अफवाह फैलाई जा रही थी कि UNESCO की तरफ से पीएम मोदी को दुनिया का सबसे अच्छा पीएम घोषित किया गया है। इस खबर को पंकज आडवाणी ने सच मान लिया और पीएम को बधाई देते हुए ट्वीट कर दिया। पंकज ने लिखा, ‘ UNESCO द्वारा दुनिया का सबसे बेहतर पीएम चुने जाने पर बधाई हो नरेंद्र मोदी सर।’

https://twitter.com/PankajAdvani247/status/746284674540929025

इसके बाद कुछ ही देर में उनका यह ट्वीट लोगों में आग की तरह फैल गया। इसके बाद लोगों ने ऐसे-ऐसे ट्वीट किए।

इसके बाद जब पंकज को पता लगा कि वह अफवाह के चक्कर में फंस गए हैं, तो उन्होंने दूसरा ट्वीट किया। उनका यह ट्वीट सब लोगों को एक शानदार जवाब था। इसमें पंकज ने लिखा, ‘मैं जानता हूं कि मेरी जानकारी गलत थी, पर लोगों ने मेरे इस ट्वीट पर मेरे वर्ल्ड टाइटल जीतने से भी ज्यादा ध्यान दिया है।’