क्रिकेट मैच में अक्सर फनी मूमेंट देखने को मिलते हैं। आपने कई बार खिलाड़ियों को मैदान पर ही डांस भी करते देखा होगा। लेकिन ऐसा डांस शायद ही कभी देखा हो। ये मैच इंगलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था और इस स्पेशल डांस के प्रस्तुतकर्ता थे पाकिस्तानी विकेटकीपर अदनान अकमल।

हुआ यूं कि इस टेस्ट मैच में जीत के लिए 483 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 77वें ओवर की तीसरी गेंद पर इयोन मोर्गन अपना कैच विकेटकीपर अदनान अकमल को थमा बैठे। इयोन 48 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि विकेट मिलने की खुशी उमर गुल को भी थी मगर शायद उनसे ज्यादा खुश विकेटकीपर थे।

मारे खुशी के उन्होंने मुर्गा डांस तक करना शुरू कर दिया। अदनान कैच लपकने के बाद अपने दोनों हाथ हवा में लहराकर उछलने लगे। उनका ये अंदाज इतना फनी था कि खिलाड़ियों के साथ मैच देख रहे दर्शक भी हंसने लगे।

बता दें कि उमर और कामरान अकमल के भाई अदनान अकमल ने 21 टेस्ट मैचों की 29 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 24.62 की औसत से महज 591 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए। वहीं बात अगर बात वनडे की करें तो 5 मैचों में अदनान ने महज 62 रन बनाए। अदनान ने दोनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 69 स्टंपिंग और 11 कैच आउट किए। इस क्रकिेटर ने 12 नवंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था, जबकि आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ 2013 में खेला।