पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने कोच मिकी आर्थर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। अकमल का कहना है कि मिकी आर्थर ने ना सिर्फ उन्हें बल्कि साथी खिलाड़ियों को मुख्य चयनकर्ता इंजमाम-उल-हक के सामने गाली दी। उमर का कहना है कि जब कोच उन्हें अपशब्द कह रहे थे तो उस दौरान किसी ने उन्हें नहीं रोका।

अकमल का कहना है कि ‘ मिकी आर्थर ने मुझे एकेडमी में आने के बजाय क्लब क्रिकेट खेलने को कहा। साथ ही टीम से बाहर किए जाने से पहले उन्हें चेतावनी तक नहीं दी गई।

एक ओर उमर अकमल इस मामले को पीसीबी तक ले जाने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर मिकी आर्थर का कहना है कि अकमल सरासर झूठ बोल रहे हैं। उन्हें अपने बर्ताव और फिटनेस को सुधारना चाहिए।

बता दें कि 1 जून से 18 जून के बीच इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी से भी इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया था। उमर अकमल फिटनेस टेस्ट में दो बार फेल हो चुके थे। उनके बदले हैरिस सोहेल को मौका दिया गया। उमर ने 116 एकदिवसीय मैचों में 85.94 की स्ट्राइक के साथ 3044 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 2 शतक और 20 अर्धशतक जमा चुके हैं। बात अगर टेस्ट की करें तो इस मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने 16 मैचों में 1003 रन बनाए हैं।

फिटनेस इस कदर खराब कि चैरिटी मैच में लड़की ने कर दिया था बोल्ड :
जुलाई में नॉर्वे अपनी छुट्टियां बिताने गए उमर को वहां पाकिस्तानी मूल के लोगों ने उन्हें एक चैरिटी मैच के दौरान बतौर गेस्ट बुलाया गया। ये मैच दो महिला टीमों के बीच खेला जा रहा था और इसे अकमल ने बेहद हल्के में ले लिया और बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ गए।
गेंद लेग स्पिनर इस्मा अहमद के हाथों में थी और स्ट्राइकिंग एंड पर थे उमर अकमल। इस्मा ने गेंद फेंकी, जिसे उमर ने पुश किया मगर बॉल सीधे उनके बल्ले से लगते हुए स्टंप से जा टकराई और उमर हंसते हुए मैदान से बाहर चले गए। शायद उन्हें इसपर अफसोस हो मगर अब करते भी तो क्या।