पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच टी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज से मंगलवार (12 सितंबर) शुरू होगी। विश्व एकादश की कप्तानी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। विश्व एकादश ने शुक्रवार (आठ सितंबर) को दुबई में सीरीज के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। सीरीज में तीन टी-20 मैच होंगे। सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच पहला मैच 12 सितंबर को, दूसरा मैच 13 सितंबर को और तीसरा मैच 15 सितंबर को खेला जाएगा। साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले किसी भी बड़े देश ने पाकिस्तान में किसी भी सीरीज के लिए अपनी टीम नहीं भेजी है। केवल जिम्बाब्वे ने साल 2015 में पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज खेली थी।
आइए हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश में कौन-कौन खिलाड़ी हैं और ये मैच कब और कितने बजे होंगे-
पहला टी-20 मैच– 12 सितंबर, मंगलवार, रात आठ बजे (भारतीय समय)
दूसरा टी-20 मैच– 13 सितंबर, बुधवार, रात आठ बजे (भारतीय समय)
तीसरा टी-20 मैच– 15 सितंबर, गुरुवार, रात आठ बजे (भारतीय समय)
पाकिस्तानी टीम- सरफराज अहमद, फख्र जमां, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, उमर अमीन, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फही अशरफ, हसन अली, आमेर यामिन, मोहम्मद अामिर, रुम्मन रईस, उस्मान खान, सोहैल खान।
विश्व एकादश- एफ डु प्लेसिस, हाशिम अमला, जॉर्ज बेली, पॉल कॉलिंगवुड, बेन कटिंग, जॉर्ज इलियट, तमीम इकबाल, डेविड मिलर, टिम पेन, थिसारा परेरा, डैरेन सामी, सैम्युअल बद्री, मोर्ने मॉर्केल, इमरान ताहिर

