श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान में अपना अभियान शुरू करने को तैयार थी। उसके दौरे की शुरुआत आज यानी 27 सितंबर 2019 को कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे से होनी थी। कराची में 10 साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय वनडे होने जा रहा था। लेकिन बारिश ने पाकिस्तानी फैंस के इंतजार को और बढ़ा दिया है। बारिश की वजह से पहले वनडे मैच को रद्द करना पड़ा है और दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

रविवार को होने वाले मैच का लाइव टेलिकॉस्ट सोनी सिक्स एचडी और सोनी सिक्स पर होगा। इंटरनेट यूजर्स सोनी लिव पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। पहला मैच बारिश में धुलने के बाद दोनों ही टीमों के लिए सीरीज का अगला मुकाबला बेहद अहम हो गया है। रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, मोहम्मद हसनैन।

श्रीलंका : लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविकरामा (विकेटकीपर), ओसादा फर्नांडो, शेहन जयसूर्या, दासुन शनाका, वानिनदु हसरंगा, इसरू उडाना, लाहिरू कुमारा, नुवान प्रदीप, लक्षण संदाकन।

Live Blog

Highlights

    18:00 (IST)27 Sep 2019
    बारिश ने फेरा फैंस की उम्मीदों पर पानी

    पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका और मैच को कॉल्ड ऑफ कर दिया गया।

    17:39 (IST)27 Sep 2019
    रुक-रुक कर हो रही बारिश

    बारिश रुक-रुक कर लगातार गिर रही है। ऐसे में बारिश के कारण मैच रद्द किए जाने की संभावनाएं काफी अधिक है।

    17:04 (IST)27 Sep 2019
    फिर शुरू हुई बूंदाबांदी
    16:51 (IST)27 Sep 2019
    20-20 का ओवर का हो सकता है मैच

    8 बजे से पहले तक अगर मैदान खेलने लायक हो जाता है तो मैच 20-20 का ओवर का खेला जा सकता है। वहीं इससे पहले मुकाबला शुरू होने पर 20 ओवर से ज्यादा का मैच देखा जा सकता है।

    16:38 (IST)27 Sep 2019
    बाहर निकाला जा रहा पानी

    मैदान से पानी को बाहर निकालने के लिए स्टाफ जमकर मेहनत कर रहे हैं। फैंस भी लगातार अपनी-अपनी सीट से मैदान की ओर नजर बनाए हुए हैं।

    16:20 (IST)27 Sep 2019
    दर्शकों के लिए खुशखबरी

    दर्शकों के लिए खुशखबरी है। बारिश रुक गई है। शायद यह क्रिकेट फैंस की दुआओं का ही असर है, जो इतनी तेजी से हो रही बारिश बहुत जल्द ही थम गई। मैदान में पानी भर गया है। उसे निकाला जा रहा है।

    15:34 (IST)27 Sep 2019
    बारिश पर भारी दर्शकों का उत्साह

    बारिश होने के बावजूद स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। ऐसा हो भी क्यों नहीं। आखिर पाकिस्तान में इतने साल बाद कोई टीम मैच खेलने पहुंची है।

    15:17 (IST)27 Sep 2019
    कराची में बरस रहा पानी

    इन दिनों दुनिया की कई क्रिकेट टीमों को बारिश के कारण मैच से हाथ धोना पड़ा है। पाकिस्तान में भी बारिश अपना कहर बरपा रही है। इस कारण 10 साल का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है।  बारिश के कारण अभी टॉस नहीं हो पाया है।

    15:04 (IST)27 Sep 2019
    पाकिस्तान कर सकता है कमाल

    दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 6 मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान ने हर मैच को अपने नाम किया है। यानी पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ 100 फीसदी सक्सेस रेट रहा है।

    14:30 (IST)27 Sep 2019
    पाकिस्तान का सक्सेस रेट 82%

    पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों की जीत हार की बात करें तो मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 11 में से 9 मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है।

    14:27 (IST)27 Sep 2019
    यहां देख सकते हैं लाइव मैच

    Pakistan vs Sri Lanka, 1st ODI मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Six, Sony Six HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप पर देख सकते हैं।

    13:58 (IST)27 Sep 2019
    घरेलू मैदान पर इन खिलाड़ियों पर नजर

    पाकिस्तान की मौजूदा टीम सिर्फ 4 बल्लेबाज ही ऐसे हैं, जो घरेलू मैदान पर वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इनमें कप्तान सरफराज अहमद, वहाब रियाज, हैरिस सोहेल और बाबर आजम शामिल हैं।

    13:30 (IST)27 Sep 2019
    कराची में 10 साल बाद वनडे

    कराची के नेशनल स्टेडियम में 10 साल बाद कोई वनडे होने जा रहा है। इससे पहले जनवरी 2009 में इस मैदान पर आखिरी वनडे खेला गया था। तब भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं।

    13:05 (IST)27 Sep 2019
    सानिया क्या देखेंगी यह मुकाबला

    इस मैच में भारतीय टेनिस सनसनी रह चुकीं सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक भी खेलते नहीं दिखेंगे। वे वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, कैरेबियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

    12:43 (IST)27 Sep 2019
    पाकिस्तान के लिए बुरी खबर

    श्रीलंका के खिलाफ अभियान की शुरुआत से पहले पाकिस्तान को झटका लगा है। उसे अपनी पेस सनसनी शाहीन अफरीदी के बगैर मैदान पर उतरना पड़ेगा। शाहीन को डेंगू हो गया है।

    11:57 (IST)27 Sep 2019
    इन्हें मिल सकती है निराशा

    दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। पाकिस्तान बेंच : आबिद अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, उस्मान शिनवारी। श्रीलंका बेंच : दानुष्का गुनातिलका, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका, कसुन रजित।