PAK vs SA, Pakistan vs South Africa: वर्ल्ड कप 2019 का 30वां मुकाबला आज यानी कि 23 जून को पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच लार्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। अंक तालिका के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान की टीम 9वें स्थान पर है तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम आठवें स्थान पर काबिज है। ऐसे में ये मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।
पाकिस्तान ने अबतक वर्ल्ड कप में 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें से केवल 1 ही मैच में उसे जीत हासिल हुई है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वो अपनी तमाम कमियों को दूर करके इस मुकाबले में जीत हासिल करें और अंक तालिका में ऊपर की तरफ जाएं। इसको देखते हुए दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवनः
साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (सी), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।
पाकिस्तानः इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (c & wk), आसिफ अली, वहाज रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहिन अफरीदी ।
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (c & wk), आसिफ अली, वहाज रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, शाहिन अफरीदी ।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज होने वाले मैच को आप Star Sports नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं।
इस मैच में दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी जरूरी है ऐसे में देखना होता है कि आखिर दोनों टीमें किन बदलावों के साथ उतरती हैं।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो कगिसो रबाडा कमाल लय में दिख रहे हैं। वो इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा।
दोनों टीमों के बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाजों पर ये दोनों टीमें काफी निर्भर करती हैं। ऐसे में देखना होगा कि दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
साउथ अफ्रीका की बात करें तो एनगिडी, रबाडा और ताहिर जैसे इस टीम में बड़े गेंदबाज हैं जो अच्छी लय में भी हैं। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की गेंदबाजी में वो धार देखने को नहीं मिली है। देखना होगा कि पाकिस्तान के बल्लेबाज किस रणनीति के साथ खेलते हैं।
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को इस मैच में आतिशी पारी खेलनाी होगी, पाकिस्तान के लिए अब मैच करो या मरो की स्थिति के हैं। देखना होगा कि आखिर कैसे प्रदर्शन करती हैं दोनों टीमें।
साउथ अफ्रीका की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी में अभी वो धार देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हाशिम अमला से एक बड़ी पारी की दरकार होगी कि वो अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले जाएं।