पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के 8वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 20 रनों से हराया है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए थे। सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड ने 29 गेंद पर शानदार 71 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया।

डेविड के अलावा रिली रॉसो ने भी 35 गेंद पर 67 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड ने भी 71 रनों की पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। ओपनर शान मसूद ने भी 31 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया था। इस्लामाबाद के लिए मोहम्मद वसीम, डी लैंग और हसन अली ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की सधी हुई शुरुआत रही। कप्तान शादाब खान ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली। सभी खिलाड़ियों ने थोड़े-थोड़े रनों का योगदान दिया लेकिन यह योगदान काफी नहीं था और टीम 19.4 ओवर में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई। खुशदिल शाह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

मुल्तान सुल्तांस की लगातार ये चौथी जीत थी और टीम सभी चारों मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। वहीं इस्लामाबाद की दूसरे मुकाबले में ये पहली हार थी और ये टीम टेबल में दूसरे स्थान पर है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स तीसरे, लाहौर कलंडर्स चौथे और पेशावर जाल्मी पांचवे स्थान पर हैं। इन तीनों टीमों के भी 2-2 पॉइंट्स हैं। कराची किंग्स अपने तीनों मुकाबले हारकर आखिरी यानी छठे स्थान पर मौजूद है।

गौरतलब है कि पीएसएल के इस सीजन में 6 टीमें शामिल हैं। इस लीग में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे जिसका फाइनल मैच 27 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। सभी 6 टीमें प्रत्येक टीम के साथ 2-2 बार भिड़ेंगी। इसके बाद टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी। बुधवार 2 फरवरी को लीग के 9वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी का सामना लाहौर कलंडर्स से होगा।